राजसमंद की खदान में बड़ा हादसा: दो मजदूरों की मौत, मुआवजे को लेकर टकराव

राजस्थान के राजसमंद जिले की सिंदेसर कला माइंस में बुधवार रात एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें दो मजदूरों की जान चली गई। हिंदुस्तान जिंक की इस खदान में नाइट ड्यूटी पर तैनात मनीष कुमार और राज बहादुर सिंह मलबे में दबने से मौके पर ही मारे गए। घटना के समय दोनों मजदूर जंबो ड्रिल मशीन से काम कर रहे थे, तभी अचानक बड़े-बड़े पत्थर और मलबा उन पर गिर पड़ा।
मृतकों के शव रात में ही माइंस से बाहर निकाले गए और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद मजदूरों में भारी आक्रोश फैल गया और वे मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन करने लगे। सिंदेसर कला माइंस के पास सैकड़ों ग्रामीण भी घटना की सूचना पाकर पहुंच गए।
जिंक प्रशासन और मृतक के परिजनों के बीच मुआवजे को लेकर बातचीत जारी है। श्रम विभाग के नियमों के अनुसार, ऐसे हादसों में 25 लाख रुपये का मुआवजा और मृतक के परिवार के एक सदस्य को नौकरी दिए जाने का प्रावधान है। फिलहाल दोनों पक्षों में सहमति बनने के बाद शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।