जयपुर में नंदोत्सव की धूम: आधे दिन की छुट्टी, यातायात में बदलाव

राजस्थान की राजधानी जयपुर में जन्माष्टमी के बाद नंदोत्सव का आयोजन धूमधाम से हो रहा है। मंगलवार, 27 अगस्त 2024 को शहर में ठाकुर जी की शोभायात्रा निकाली जाएगी, जिसके मद्देनज़र भजनलाल सरकार ने जयपुर शहर में आधे दिन के अवकाश की घोषणा की है। यह अवकाश सभी सरकारी कार्यालयों, राजकीय उपक्रमों, और शिक्षण संस्थानों के लिए दोपहर 1:30 बजे से लागू होगा।
जयपुर के गोविंद देव जी, राधादमोदर, अक्षयपात्र, इस्कॉन, गोपीनाथ जी सहित प्रमुख मंदिरों में जन्माष्टमी के बाद आज नंदोत्सव की धूम है। शहर में ठाकुर जी की शोभायात्रा निकाली जाएगी, जिसे लेकर हजारों श्रद्धालु सड़कों पर उमड़ेंगे। इसी के मद्देनज़र पुलिस प्रशासन ने यातायात व्यवस्था में बदलाव किया है और कुछ मार्गों पर यातायात डायवर्ट किया गया है।
शोभायात्रा के दौरान हवा महल, जौहरी बाजार, बापू बाजार, और चांदपोल में पार्किंग की अनुमति नहीं होगी। शाम 4 बजे से कुछ प्रमुख मार्गों जैसे घाटगेट, बड़ी चौपड़, सांगानेरी गेट, और गलता गेट से चारदीवारी में प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। सांगानेरी गेट से बड़ी चौपड़ जाने वाली बसें और अन्य वाहन अब दिल्ली बाइपास होकर आमेर की ओर जाएंगे। इसी तरह, रामगंज और आमेर जाने वाली बसें संसार चंद्र रोड और एमआई रोड से होकर गुजरेंगी।
नंदोत्सव के मौके पर ठाकुर जी नगर भ्रमण पर निकलेंगे, जिसमें गोविंद देव जी की भव्य शोभायात्रा धूमधाम से निकाली जाएगी। इस यात्रा में हजारों श्रद्धालु भाग लेंगे और ठाकुर जी के दर्शन का लाभ उठाएंगे।