JHARKHAND NEWS: ऑटो और ई-रिक्शा चालकों द्वारा 27 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू; स्कूल ड्यूटी ऑटो भी प्रभावित, आरटीए सचिव का पुतला जलाया

रांची में ट्रैफिक पुलिस के नए रूट निर्धारण के खिलाफ ऑटो और ई-रिक्शा चालकों द्वारा 27 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी गई है। आपातकाल में अस्पताल जाने वाले ऑटो को छूट दी गई है। हड़ताल से स्कूल ड्यूटी ऑटो भी प्रभावित होंगे। चालकों ने विरोध में जुलूस निकालते हुए आरटीए सचिव का पुतला जलाया।



झारखंड की राजधानी रांची में ऑटो और ई-रिक्शा चालकों ने 27 अगस्त से बेमियादी हड़ताल पर जाने का फैसला किया है। इस हड़ताल की वजह है, ट्रैफिक पुलिस और आरटीए सचिव की ओर से तय किए गए नए रूट। चालकों का कहना है कि इन नए रूट से उन्हें काफी परेशानी होगी। दरअसल, रांची ट्रैफिक पुलिस और आरटीए सचिव ने शहर को चार जोन में बांट दिया है। इन जोन में ऑटो के लिए 17 और ई-रिक्शा के लिए 113 नए रूट तय किए गए हैं। ऑटो और ई-रिक्शा चालक इस फैसले से नाराज हैं और उनका कहना है कि ये रूट अव्यवहारिक हैं।

चालकों ने अपनी मांगों को लेकर कई बार अधिकारियों से बातचीत की कोशिश की, लेकिन कोई हल नहीं निकला। इसके बाद सोमवार को रातू रोड से कचहरी चौक तक विरोध-प्रदर्शन किया गया, जिसमें आरटीए सचिव और ट्रैफिक एसपी का पुतला भी जलाया गया।

प्रदर्शन के दौरान रांची जिला ऑटो चालक यूनियन के अध्यक्ष अर्जुन यादव ने कहा, ‘कई बार अधिकारियों से वार्ता करने की कोशिश हुई, लेकिन जब बात नहीं बनी, तो हड़ताल के सिवाय कोई रास्ता नहीं था। मंगलवार सुबह 5:00 बजे से ही ऑटो का परिचालन शहर में बंद कर दिया जायेगा। जब तक मांगें नहीं मानी जाती हैं, तब तक हड़ताल जारी रहेगी।’

इस हड़ताल से स्कूली बच्चों को भी परेशानी हो सकती है। अर्जुन यादव ने बताया कि स्कूल ड्यूटी में लगे ऑटो भी हड़ताल में शामिल रहेंगे। उन्होंने अभिभावकों से अपील की है कि वे बच्चों को स्कूल भेजने के लिए अपनी व्यवस्था खुद करें।

हालांकि हड़ताल के दौरान आपातकालीन सेवाएं जारी रहेंगी। बीमार लोगों को अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो और ई-रिक्शा हड़ताल में शामिल नहीं होंगे। साथ ही, मालवाहक ऑटो का परिचालन भी जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों