सटरिंग के दौरान छत से गिरने से सिद्धार्थ नगर में हुई मौत,मृतक का सिनाख्त घुघली के रूप मे हुई

सटरिंग के दौरान छत से गिरने से सिद्धार्थ नगर में हुई मौत,मृतक का सिनाख्त घुघली के रूप मे हुई

आनंद पब्लिक महाराजगंज
रंजीत मोदनवाल

महराजगंज सिद्धार्थनगर जनपद में शनिवार को एक दर्दनाक हादसे में एक मजदूर की जान चली गई। घटना तब हुई जब एक निर्माणाधीन मकान में सेटरिंग (छत ढलाई की तैयारी) का कार्य चल रहा था। कार्य के दौरान असंतुलन के कारण छत से नीचे गिर पड़ा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक की पहचान महराजगंज जिले के घुघली नगर पालिका क्षेत्र, वार्ड नंबर 10 सुभाष नगर ढोढीला निवासी दिवाकर यादव उर्फ सुग्गा यादव (38) के रूप में हुई है।
स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दिवाकर यादव बीते कुछ वर्षों से मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहे थे। शनिवार की उसके सिर और शरीर में गंभीर चोट लगने के कारण उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया। साथी मजदूरों द्वारा तत्काल शोर मचाने पर स्थानीय लोग भी पहुंचे और पुलिस को सूचना दी गई।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है और निर्माण कार्य कराने वाले मकान मालिक से पूछताछ भी की जा रही है।
मृतक दिवाकर यादव अपने परिवार के इकलौते कमाऊ सदस्य थे। उनके दो छोटे बच्चे हैं। उनकी वृद्ध मां सुभावती देवी ने बताया कि वह एक सप्ताह पहले ही घर आए थे और दो दिन पहले ही काम पर निकले थे। अचानक हुए इस हादसे से पूरा परिवार सदमे में है। उनकी पत्नी सिटम देवी का रो-रोकर बुरा हाल है।सुबह वह सिद्धार्थनगर में एक मकान की छत पर सेटरिंग का कार्य कर रहे थे, इसी दौरान उनका संतुलन बिगड़ गया और वह ऊंचाई से सीधे नीचे आ गिरे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *