J&K NEWS: कश्मीर लाल चौक पर भी दिखा जन्माष्टमी का असर; कश्मीर पंडितों ने लगाए श्रीकृष्ण के जयकारें

कश्मीरी पंडित लाल चौक पर भी इकट्ठे हुए और नाच गाकर हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की…के जयघोष लगाए। इस दौरान सुरक्षा के लिए सुरक्षाबलों की तैनाती की गई थी।



कश्मीर घाटी में जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। श्रीनगर में कश्मीरी पंडितों ने शोभायात्रा निकाली। इसमें निकाली गई झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं। कश्मीरी पंडित लाल चौक पर भी इकट्ठे हुए और नाच गाकर हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की…के जयघोष लगाए। इस दौरान सुरक्षा के लिए सुरक्षाबलों की तैनाती की गई थी।

वहीं, मध्य कश्मीर के गांदरबल जिले के नुन्नेर क्षेत्र में भी शोभायात्रा निकाली गई, जो एक किलोमीटर की यात्रा पूरी कर मंदिर तक पहुंची। यहां पूजा अर्चना की गई। शोभायात्रा में हिंदू पंडितों, स्थानीय लोगों, जिला प्रशासन के सदस्यों ने उत्साह से भाग लिया।

कश्मीरी पंडितों ने परस्पर सहयोग के लिए कश्मीरियों का आभार व्यक्त किया। एक कश्मीरी पंडित ने कहा कि यह एक नया आरंभ है, जो कश्मीरियों के एक दूसरे को दिए समर्थन पर जोर देता है। उन्होंने कहा, हम कश्मीर के लिए हैं, और कश्मीर हमारे लिए है। अनंतनाग की वेसू पंडित कॉलोनी में भी पर्व मनाया गया। यहां बड़ी संख्या में लोग मंदिर में एकत्रित हुए। इस दौरान शोभायात्रा भी निकाली गई। इसमें झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं। लोगों ने विश्व में शांति और समृद्धि की कामना की।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों