खनन माफियाओं को छुड़ाने थाने पिस्टल लेकर पहुंचा भाजपा नेता; सरकारी ड्राइवर की पिटाई कर धमकी देकर हुआ फरार

Mumbai--India---July-31--2022--Heavy-police-bandob_1671806808628_1697831781755

अमरोहा। अवैध खनन करते हुए जेसीबी व डंपर पकड़ने से गुस्साए भाजपा नेता ने थाने के बाहर खनन अधिकारी मनीष यादव से न सिर्फ अभद्रता की बल्कि, उनके चालक को पीट दिया। शोरशराबा होते ही पुलिस पहुंच गई। जिसके बाद धमकी देते हुए भाजपा नेता चला गया। बहरहाल, खनन अधिकारी ने आरोपित के खिलाफ थाने में तहरीर दी है और जेसीबी व डंपर को सीज कर दिया है।

रात एक बजे छापा मारा

रात करीब एक बजे खनन अधिकारी ने खेड़ा अपरौला के जंगलों में छापा मारा। यहां पर अवैध खनन करते हुए एक जेसीबी व डंपर को पकड़ लिया। इसको लेकर जब वह थाना नौगावां सादात पहुंचे तो पीछे-पीछे भाजपा युवा मोर्चा के जिला मंत्री सुमित गुर्जर भी पिस्टल लगाकर पहुंच गए। दोनों को छोड़ने के लिए खनन अधिकारी पर दबाव डालने लगे। कई बड़े नेताओं का नाम लेते हुए उनको धमकाया। नहीं मानने पर उनके साथ अभद्रता की।

भाजपा नेता ने पुलिस को धमकाते हुए कहा- मैं तुम्हें देख लूंगा

इसका जब उनके चालक खालिद ने विरोध किया तो आरोपित नेता ने उसके साथ मारपीट कर डाली। थाने के गेट के बाहर शोरगुल होते ही पुलिस भी मौके की तरफ दौड़ पड़ी। इसके बाद भाजपा नेता उनको देख लेने की धमकी देते हुए चला गया। चालक के साथ हुई मारपीट की इस घटना के बारे में खनन अधिकारी ने उच्चाधिकारियों को अवगत कराते हुए आरोपित के खिलाफ तहरीर दी। थाना प्रभारी निरीक्षक एसके सिंह ने बताया कि प्रकरण की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों