संभल में होली जुलूस मार्ग की मस्जिदों को ढका जाएगा, प्रशासन ने लिया बड़ा फैसला
संभल जिले में होली के दिन चौपाई जुलूस के मार्ग में आने वाली मस्जिदों को लेकर प्रशासन ने बड़ा निर्णय लिया है। जामा मस्जिद समेत 10 मस्जिदों को पन्नी और तिरपाल से ढका जाएगा। यह जानकारी एएसपी श्रीशचंद्र ने दी है।
दोनों समुदायों की सहमति से फैसला
एएसपी श्रीशचंद्र ने बताया कि संभल में चौपाइयों के जुलूस जिन रास्तों से गुजरेंगे, उन रास्तों पर आने वाले धार्मिक स्थलों को दोनों पक्षों की सहमति के बाद ढका जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस फैसले पर हिंदू और मुस्लिम समुदाय के लोगों से चर्चा की गई है और दोनों ने सहमति जताई है।
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
संभल के डीएम राजेंद्र पेंसिया ने त्योहारों से पहले सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि:
- 27 QRT (त्वरित प्रतिक्रिया दल) तैनात किए गए हैं।
- 6 जोन और 29 सेक्टर बनाए गए हैं, जिनमें प्रत्येक पर मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारी तैनात रहेंगे।
- त्रिस्तरीय सुरक्षा के तहत PAC बटालियन की तैनाती की गई है।
- 250 CCTV कैमरे पहले से लगे हैं, और 100-150 नए कैमरे भी जोड़े गए हैं।
- ड्रोन से भी निगरानी की जा रही है, जिससे किसी भी अप्रिय स्थिति पर तुरंत कार्रवाई हो सके।
डीएम ने बताया कि प्रत्येक सेक्टर मजिस्ट्रेट को अपने क्षेत्र में गश्त करने को कहा गया है, ताकि शांति व्यवस्था बनाए रखी जा सके।