Bihar News: स्नान के दौरान दो दोस्तों की डूबने से मौत, चार किशोर पोखर में उतरे थे; गांव में शोक का माहौल

road-accident-160828471-16x9_0

वैशाली जिले के सहदेई थाना क्षेत्र के बाजितपुर चकस्तूरी गांव में एक हृदयविदारक हादसे ने पूरे गांव को शोक में डुबो दिया। पोखर में स्नान करने के दौरान दो किशोर दोस्तों की डूबकर मौत हो गई, जबकि दो अन्य दोस्तों को समय रहते बचा लिया गया।

जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को चार किशोर मित्र अपने गांव के पास स्थित चकस्तूरी पोखर में स्नान करने गए थे। लेकिन स्नान के दौरान अचानक चारों गहरे पानी में चले गए। स्थानीय लोगों की तत्परता से परमहंस राय के पुत्र शिवा कुमार और रंजीत चौधरी के पुत्र संजीव कुमार को पानी से सकुशल बाहर निकाल लिया गया। मगर 13 वर्षीय शिवम कुमार और 17 वर्षीय आदित्य कुमार गहरे पानी में समा गए और उनकी मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीणों ने पोखर में शवों की तलाश शुरू की, लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद SDRF की टीम को बुलाया गया, जिन्होंने दूसरे दिन दोनों किशोरों के शव को बाहर निकाला। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, हाजीपुर भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

मृतक की पहचान मोहन राय के पुत्र शिवम कुमार (13) और सुरेंद्र राय के पुत्र आदित्य कुमार (17) के रूप में हुई है। शिवम अपने दो भाइयों में सबसे छोटा था और देसरी स्थित एक निजी विद्यालय में पढ़ता था। वहीं, आदित्य चार भाई-बहनों में दूसरे स्थान पर था और इसी वर्ष उसने मैट्रिक की परीक्षा दी थी। दोनों किशोर अपने दोस्तों के साथ पशुओं के लिए चारा लाने चौर गए थे, जिसके बाद स्नान के लिए पोखर में उतर गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *