Agra News: सास पर सवार हुआ बाबा का ‘भूत’, बहू की पिटाई; मामला पुलिस तक पहुंचा

Agra News: सास पर सवार हुआ बाबा का ‘भूत’, बहू की पिटाई; मामला पुलिस तक पहुंचा

सास पर सवार बाबा का 'भूत'

आगरा। सास खुद पर किसी बाबा का भूत आने का ढोंग करके बहू को आए दिन पीटती थी। परेशान होकर बहू ससुराल छोड़कर मायके चली गई। पुलिस से शिकायत के बाद मामला परिवार परामर्श केंद्र पहुंचा। काउंसलिंग में बेटे ने मां के ऊपर बाबा के आने की बात कहते हुए कुछ न कर पाने की बात कही। इसके बाद अगली तिथि पर सास को भी बुलाया गया है।

परिवार परामर्श केंद्र के काउंसलर अमित गौड़ ने बताया कि रविवार को परिवार परामर्श केंद्र में चार दंपतियों के बीच सुलह कराई गई। एक दंपति का विवाद काफी अजीब था। रामबाग क्षेत्र में एक कंपनी के शोरूम में काम करने वाले युवक की पत्नी ने शिकायत की थी।

सास भूत के नाम पर बहू की पिटाई

आरोप लगाया था कि उसकी सास खुद पर किसी बाबा का भूत आने का ढोंग करती है। बाबा के भूत के नाम पर उसे बुरी तरह पीटती है। कई बार गर्म चिमटे से जला चुकी है| पति ने कहा कि मां के ऊपर काफी समय से बाबा आते हैं । बाबा पिता की भी पिटाई करते थे। इसमें वो कुछ नहीं कर सकता है। समझौता न होने पर अगली तिथि पर पति को अपनी मां के साथ आने के निर्देश दिए गए हैं|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों