इंदौर: कपड़ा व्यवसायी की हत्या में समलैंगिक एंगल की जांच, सीसीटीवी में संदिग्ध कैद
इंदौर में कपड़ा व्यवसायी सचिन चोपड़ा की हत्या के मामले में समलैंगिक संबंधों की जांच हो रही है। पुलिस ने 25 स्थानों से सीसीटीवी फुटेज निकाले हैं, जिसमें आरोपित साइकिल से जाता हुआ नजर आ रहा है। आशंका है कि सचिन की मुलाकात डेटिंग एप के जरिए हुई थी।
पुलिस ने जांच के लिए काल डिटेल निकाली है। कालानी नगर निवासी 41 वर्षीय सचिन चोपड़ा की लाश उनके घर में मिली थी। प्रारंभिक जांच में पता चला कि गला दबाकर हत्या की गई है। सीसीटीवी फुटेज में एक संदिग्ध व्यक्ति सचिन के घर से जाते हुए नजर आया है।
पत्नी और साले से पूछताछ, रोज मिलने आता था संदिग्ध
डीसीपी जोन-1 विनोद कुमार मीना ने बताया कि जांच समलैंगिक संबंधों की दिशा में आगे बढ़ रही है। पुलिस ने सचिन की पत्नी प्रज्ञा और साले रोहित यादव से भी पूछताछ की है। जानकारी के अनुसार, हत्या का आरोपित हर रात मिलने आता था और सुबह जल्दी चला जाता था।
शक है कि सचिन की मुलाकात डेटिंग एप या समलैंगिक एप के जरिए हुई थी। आरोपित हत्या के बाद सचिन का मोबाइल फोन भी अपने साथ ले गया है। सीसीटीवी फुटेज में आरोपित को साइकिल पर जाते हुए देखा गया है।