मुजफ्फरनगर में शादी समारोह के दौरान झड़प, 7 घायल, 15 पर केस दर्ज
शादी में पटाखों को लेकर बढ़ा विवाद
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के तितावी इलाके के सैदपुर गांव में शादी समारोह के दौरान पटाखे जलाने को लेकर दो समुदायों में झड़प हो गई। इस घटना में कम से कम 7 लोग घायल हुए हैं, जबकि 15 से ज्यादा लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस ने कई संदिग्धों को हिरासत में लिया
पुलिस अधीक्षक (एसपी) ग्रामीण आदित्य बंसल ने बताया कि घटना के बाद कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
विवाद कैसे शुरू हुआ?
एसपी आदित्य बंसल के अनुसार,
“झड़प तब हुई जब विकास कश्यप की शादी में पटाखे जलाए गए, जिससे स्थानीय समुदाय में तनाव बढ़ गया। पटाखों की वजह से कुछ लकड़ी के ढांचे में आग लग गई, जिससे स्थिति और बिगड़ गई और हिंसा भड़क उठी।”
इलाके में भारी पुलिस बल तैनात
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल कार्रवाई कर स्थिति को नियंत्रित किया। फिलहाल इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात है और मामले की जांच जारी है।