बिहार चुनाव 2025: तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार को बताया ‘खटारा गाड़ी’

निकम्मी सरकार नहीं चाहिए...', नीतीश पर फिर हमलावर हुए तेजस्वी यादव - Bihar  Assembly Elections 2025 RJD leader Tejashwi Yadav targets CM Nitish Kumar  Bihar Patna News

बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं, लेकिन राजनीतिक बयानबाजी अभी से तेज हो गई है। राजद नेता और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए उनकी सरकार की तुलना ‘खटारा गाड़ी’ से की है।

पटना में एक जनसभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा, “जब रिटायरमेंट की उम्र 60 साल होती है तो बिहार को 75 साल का मुख्यमंत्री क्यों चाहिए? जब सरकार 15 साल पुरानी गाड़ी चलाने की इजाजत नहीं देती तो बिहार को 25 साल पुराना मुख्यमंत्री क्यों मिलना चाहिए?”

तेजस्वी यादव ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि पुरानी सरकार की मेंटेनेंस भी ज्यादा करनी पड़ती है और यह सही तरीके से काम नहीं कर सकती। उन्होंने कहा कि अब बिहार को नई गाड़ी की जरूरत है, जो तेज रफ्तार से आगे बढ़ सके।

उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार में रिटायर्ड अधिकारियों के साथ एक ‘खटारा मुख्यमंत्री’ भी है, जिससे कोई उम्मीद नहीं की जा सकती। तेजस्वी ने दावा किया कि उनकी पार्टी बिहार को एक नई दिशा देने के लिए पूरी तरह तैयार है।

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले नेताओं के बीच यह बयानबाजी और तीखी होने की संभावना है, क्योंकि सभी दल चुनावी तैयारियों में जुट चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों