Kanpur: जिलाधिकारी ने उर्सला अस्पताल का किया औचक निरीक्षण, गैरहाजिर कर्मचारियों पर कार्रवाई के निर्देश

कानपुर में जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह हर रोज किसी न किसी सरकारी विभाग का औचक निरीक्षण के लिए पहुंच रहे हैं। इस दौरान काम में लापरवाही करने वाले अफसरों पर कार्रवाई भी की जा रही है। इसी क्रम में मंगलवार सुबह जिलाधिकारी उर्सला अस्पताल के औचक निरीक्षण पर पहुंचे।
डीएम के निरीक्षण ने विभाग और अधिकारियों संग कर्मियों की पोल खोल दी।
निरीक्षण के दौरान कई कर्मचारी अनुपस्थित मिले और कई खामियां भी मिलीं। इस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
पोषण-पोटली वितरण कार्यक्रम की अध्यक्षता की
वहीं, जिलाधिकारी द्वारा उर्सला जिला चिकित्सालय के मीटिंग हॉल में प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत पोषण-पोटली वितरण कार्यक्रम की अध्यक्षता की गई। इस दौरान टीबी ग्रस्त लोगों को पोषण -पोटली का वितरण किया गया।