मेरठ सनसनी: बीच सड़क पर नाती ने नाना को चाकू से गोदा, लोग देखते रहे और वीडियो बनाते रहे

लिसाड़ी गेट के राधना वाली गली में बीच सड़क पर कपड़ा व्यापारी ग्यासुद्दीन (60) के पेट में छुरी मारकर हत्या कर दी। रिश्ते में नाती कासिफ ने 1500 रुपये के लेनदेन के विवाद में वारदात को अंजाम दिया। घटना के समय ग्यासुद्दीन रोजा इफ्तारी के लिए बाजार में सामान लेने गए थे। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया। पुलिस ने देर रात आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
ब्रह्मपुरी के पूर्वा इलाहीबख्श जाटव गेट निवासी सूफी ग्यासुद्दीन की लिसाड़ी गेट चौराहे पर कपड़े की दुकान है। ग्यासुद्दीन का निकाह नहीं हुआ है। दुकान पर उनके पास छोटे भाई नवाबुद्दीन का नाती काशिफ पुत्र आसिफ निवासी ऊंचा सद्दीकनगर आता रहता है। काशिफ दुकान की उधारी के पैसे भी लाकर ग्यासुद्दीन को देता रहता है। काशिफ ने एक ग्राहक से 1500 रुपये लाकर नाना को बताए बिना अपने पास रख लिए थे।