UP Triple Murder: “साहब! कुछ भी कीजिए… वो हैवान जेल से न छूटे, हम लोगों को भी मार देगा

UP Triple Murder: “साहब! कुछ भी कीजिए… वो हैवान जेल से न छूटे, हम लोगों को भी मार देगा

गोरखपुर के झंगहा इलाके में ट्रिपल मर्डर मामले में आरोपी रामदयाल की मां कुसमावती देवी ने तहरीर देकर बेटे के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया है। वारदात के बाद वह घर पर एक कोने में उदास बैठी रहती हैं। रविवार को झंगहा पुलिस ने कुसमावती और पिता विजय बहादुर का बयान लिया।

मां ने पुलिस से कहा-साहब! बेटा जेल से छूटकर आएगा तो हम लोगों को भी मार देगा। इसलिए कुछ भी कीजिए, वह हैवान जेल से छूटना नहीं चाहिए। माता-पिता ने बेटे के खिलाफ पुलिस को बयान नोट कराया और पूरा घटनाक्रम बताया।

घर में तीन मौत का शौक कम बल्कि बेटे का खौफ उनपर हावी नजर आया। बार-बार बेटे की हरकतें याद कर वे डर जा रहे थे। झंगहा पुलिस ने दंपती को हर तरह की मदद करने का आश्वासन दिया। इसके बाद पुलिस ने गांव के कुछ लोगों से बयान लेना चाहा तो कोई सामने नहीं आया। लोग कुछ भी बोलने से कतराते रहे।

पड़वा को रावण कहकर लेते थे चुटकी, तब रामदयाल ने उठाया खौफनाक कदम
भैंस के बच्चे (पड़वा) को रावण बोलकर रामदयाल के सामने गांव के ही कुछ शरारती तत्व चुटकी लेते थे। वे बोलते थे कि भैंस का पड़वा रावण के समान होता है। इसका मतलब घर में राक्षस की छाया है। इस तरह की बातें सुनकर रामदयाल उग्र हुआ था।

ये है पूरी घटना
झंगहा इलाके में 28 फरवरी की भोर में पांच बजे रामदयाल ने अपने दादा, दादी और दादा के बड़े भाई की फावड़े और कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी। इसके बाद तीनों के शव को एक साथ रखकर हाथ में कुल्हाड़ी लेकर बैठ गया था। मरने वालों की पहचान आरोपी के दादा कुबेर (72), उनकी पत्नी द्रौपती देवी (70) और कुबेर के बड़े भाई साधु (75) के रूप में हुई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *