आप नेताओं ने किया दावा ,जानें क्या बोले मनीष सिसोदिया…

arvind-kejriwal-184155755-16x9_0

नई दिल्ली. दिल्ली में सत्तारूढ़ AAP ने आबकारी नीति मामले में CM अरविंद केजरीवाल को जेल में रखने की कथित साजिश के लिए BJP और CBI की शनिवार को आलोचना की. पार्टी लीडर मनीष सिसोदिया और आतिशी ने आरोप लगाया कि सीबीआई ने केजरीवाल की जमानत याचिका पर जवाब दाखिल करने के लिए सुप्रीम कोर्ट से समय मांगा, लेकिन संबंधित जवाब उसने अखबारों में ‘प्रकाशित’ करवा दिया.

बीजेपी ने किया पटलवार
इस पर बीजेपी ने पलटवार करते हुए ‘आप’ से कहा कि अगर उसे लगता है कि एजेंसी ‘झूठ बोल रही है और पक्षपात कर रही है तो वह सुप्रीम कोर्ट में CBI को चुनौती दे. हालांकि AAP के आरोपों पर CBI की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई है. सिसोदिया ने सोशल मीडिया पर कहा- CBI जिस दिन अदालत में जाकर कहती है कि जमानत याचिका पर हमारा जवाब तैयार नहीं है इसलिए जमानत की सुनवाई 14 दिन आगे बढ़ा दी जाए. उसी दिन सीबीआई का जवाब मीडिया में दे दिया जाता है, ताकि सीबीआई का जवाब अगले दिन अखबारों का एकतरफा शीर्षक बन सके.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों