हरिद्वार रेप केस: पीड़िता की मां से 3.20 लाख की ठगी, भीम आर्मी नेता पर मुकदमा दर्ज
हरिद्वार के बहादराबाद क्षेत्र में सामूहिक दुष्कर्म के बाद किशोरी की हत्या के मामले में आरोपियों को सजा दिलाने के नाम पर उसकी मां से 3.20 लाख रुपये की ठगी कर ली गई। सरकार की ओर से मिली सहायता राशि में से यह रकम ली गई थी। पीड़िता की मां की शिकायत पर पुलिस ने भीम आर्मी के नेता नीरज के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, 24 जून 2024 को बहादराबाद थाना क्षेत्र के एक गांव में 13 वर्षीय किशोरी का शव बरामद हुआ था। जांच में खुलासा हुआ कि किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
आरोप है कि भीम आर्मी नेता नीरज ने मृतका की मां को आश्वासन दिया कि वह दोषियों को कड़ी सजा दिलवाएगा, लेकिन इस भरोसे के नाम पर उसने 3.20 लाख रुपये ठग लिए। जब महिला ने अपनी रकम वापस मांगी, तो उसे धमकी दी गई।
महिला का वीडियो आया सामने
मुकदमा दर्ज होने के बाद मृतका की मां का एक कथित वीडियो सामने आया है, जिसमें वह ठगी से इनकार कर रही है। वीडियो में महिला ने कहा कि उसे पुलिस चौकी बुलाकर कागजों पर साइन करवाए गए और बाद में उसे पता चला कि उसकी ओर से मुकदमा दर्ज किया गया है। हालांकि, इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं की जा सकी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है。