राजधानी में विधानसभा चुनाव से पहले ही AAP को लगा बड़ा झटका जाने पूरा मामला

aam-aadmi-party-councilors-join-bjp

दिल्ली में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सत्ताधारी आम आदमी पार्टी (AAP) बड़ा झटका लगा है. रविवार को आम आदमी पार्टी के 5 पार्षद बीजेपी में शामिल हो गए. जिन पांच पार्षदों ने बीजेपी ज्वाइन की है उसमें राम चंद्र बवाना, पवन सहरावत बवाना, मंजू निर्मल, सुगंधा बिधूड़ी और ममता पवन शामिल हैं.

आम आदमी पार्टी के जिन पांच पार्षदों ने पाला बदला है उसमें राम चंद्र वार्ड नंबर 28, पवन सेहरावत वार्ड नंबर 30, मंजू निर्मल वार्ड नंबर 180, सुगंधा बिधूड़ी वार्ड नंबर 178 और ममता पवन वार्ड नंबर 177 के पार्षद हैं. इन पार्षदों के पाल बदलने के बाद अब सत्ताधारी पार्टी के सामने बाकी पार्षदों को एकजुट करके रखने की चुनौती पैदा हो गई है.

मंत्री सौरभ बोले- देश में डर का माहौल

पांच पार्षदों के पार्टी छोड़ने के बाद आम आदमी पार्टी के नेता और मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बीजेपी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि देश में डर का माहौल है, जिसे जाना है वो जाएगा. कौन किस वजह से पार्टी से जाने का फैसला किया है इसके बारे में तो मुझे जानकारी नहीं है, लेकिन देश में डर का माहौल है. इस वक्त दिल्ली के अंदर जो माहौल है. बीजेपी के सामने बड़े-बड़े अफसर नतमस्तक हैं तो उनके सामने छोटे-छोटे पार्षद क्या हैं.

AAP के पार्षद काम न करने के रवैये से नाराज’

वहीं, दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि ये जो पांच पार्षद भाजपा में शामिल हुए हैं वे आम आदमी पार्टी के भ्रष्टाचार और काम न करने के रवैये से तंग आ चुके हैं. इन सभी की एक ही राय है कि जिस तरह से प्रधानमंत्री मोदी सबको साथ लेकर चल रहे हैं, उसी तरह से वे भी दिल्ली में अपने लोगों के लिए ऐसा ही काम करना चाहते हैं. हम सभी पार्षदों का स्वागत करते हैं.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों