जाने आज कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम? बारिश को लेकर IMD ने दिया ताजा अपडेट
Delhi Weather Forecast: दिल्ली में रविवार (25 अगस्त) को लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ा. आईएमडी ने राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार के मौसम को लेकर भविष्यवाणी की है.
दिल्ली में रविवार (25 अगस्त) को अधिकतम तापमान 35.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत से एक डिग्री अधिक है.भारत मौसम विज्ञान विभाग ने सोमवार (26 अगस्त) को राजधानी दिल्ली के आसमान में आमतौर पर बादल छाए रहने की संभावना जताई है.

मौसम विभाग (IMD) ने राष्ट्रीय राजधानी में हल्की बारिश होने का भी अनुमान लगाया है.मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि शाम 5:30 बजे आर्द्रता 63 फीसदी थी. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक दिल्ली में सुबह 9 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 75 दर्ज किया गया, जो ‘संतोषजनक’ कैटेगरी में आता है.
शून्य से 50 के बीच एक्यूआई ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है.
राष्ट्रीय राजधानी के अलग-अलग हिस्सों में शुक्रवार को भारी बारिश हुई थी, जिससे कई इलाकों में जलभराव हो गया और यातायात बाधित हुआ.