Bihar : “सीएम नीतीश की चंपारण यात्रा, कई योजनाओं का शुभारंभ; आठ घंटे तक आवागमन बाधित”

आज, सोमवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी 15वीं प्रगति यात्रा के तहत पश्चिम चंपारण के वाल्मीकिनगर और मझौलिया का दौरा करेंगे। इस यात्रा के दौरान, वे 781.54 करोड़ रुपए की लागत से 339 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे और 59 योजनाओं का उद्घाटन करेंगे। मुख्यमंत्री के आगमन के मद्देनजर, जिले के कई मार्गों पर यातायात डायवर्ट रहेगा। यह यात्रा पश्चिम चंपारण के समग्र विकास के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
मुख्यमंत्री सबसे पहले वाल्मीकिनगर स्थित घोटवा टोला में पावर सब-स्टेशन का शिलान्यास करेंगे, जिसकी लागत 139 करोड़ रुपए है। इसके अलावा, वे 171.58 करोड़ रुपए की लागत से 39 अन्य विकास परियोजनाओं का भी शिलान्यास करेंगे। इस मौके पर 30 लाख रुपए की लागत वाली एक और योजना का उद्घाटन भी किया जाएगा। मुख्यमंत्री का यह दौरा क्षेत्र के विकास में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो सकता है।