RAJASTHAN NEWS: राजस्थान परिवहन को घाटा; अब बसों मे लगाए जाएंगे वीडियो कैमरा

राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम को घाटे से उबारने के लिए भजनलाल सरकार एक्टिव मोड पर है। प्रदेश में रोडवेज बसों की चैकिंग के दौरान उड़नदस्तों को बस में चढ़ने से लेकर टिकटों की चैकिंग तक की पूरी वीडियोग्राफी करनी होगी।



राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम को घाटे से उबारने के लिए भजनलाल सरकार एक्टिव मोड पर है। प्रदेश में रोडवेज बसों की चैकिंग के दौरान उड़नदस्तों को बस में चढ़ने से लेकर टिकटों की चैकिंग तक की पूरी वीडियोग्राफी करनी होगी। वीडियोग्राफी होने से चालक-परिचालक व जांच दल एक दूसरे पर अनियमितता का आरोप नहीं लगा सकेंगे। साथ ही जांच की पूरी कार्रवाई वीडियो में दर्ज होने के कारण उड़नदस्तों के अधिकारियों व कर्मचारियों की मनमर्जी पर काफी हद तक अंकुश लग जाएगा। इसके लिए निगम की निगम की अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्रेया गुहा के निर्देश पर कार्यकारी निदेशक यातायात ज्योति चौहान ने प्रदेश के सभी राजस्थान रोडवेज डिपो को निर्देश जारी किए हैं।

क्या है नये नियम 

नए दिशा निर्देशों के अनुसार निरीक्षण के दौरान केवल यात्रियों की संख्या गिनकर कार्रवाई नहीं की जाएगी। प्रत्येक यात्री का टिकट देखा जाएगा। केवल स्टेटटस रिपोर्ट के जरिए निरीक्षण की कार्रवाई पूरी नहीं होगी। बस में सभी यात्रियों के टिकट सहित मिलने पर परिचालक की ईटीआईएम मशीन से निकाली जाने वाली ओके रिपोर्ट की दो प्रतियां निकाली जाएगी। दोनों प्रतियों पर निरीक्षण दल, चालक व परिचालक के हस्ताक्षर करवाए जाएंगे।

साथ ही इनमें से एक प्रति परिचालक को हस्ताक्षर करके दी जाएगी। इन निर्देशों की पालना नहीं करने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। रोडवेज के उड़नदस्तों की ओर से बसों के निरीक्षण के दौरान कई बार चालक-परिचालकों ने चैकिंग के दौरान जानबूझकर परेशान करने की शिकायतें की थी। नई व्यवस्था के तहत अब चालक-परिचालक से उड़नदस्ते के कार्मिक किसी तरह से सांठगांठ भी नहीं कर पाएंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों