Delhi Weather: दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश जारी, बूंदाबांदी के बीच हो सकता है शपथ ग्रहण समारोह

दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश चल रही है। ऐसे में राजधानी में बृहस्पतिवार को नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री और मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह हल्की बारिश व बूंदाबांदी के बीच हो सकता है।
पीतमपुुरा में न्यूनतम तापमान अन्य केंद्रों के मुताबिक सबसे अधिक दर्ज किया गया। यहां न्यूनतम तापमान 15.2 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं, राजघाट में 14.6, पालम में 12.3, रिज व आया नगर में 11.8 और लोधी रोड में 10.7 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।
हवा की गति तेज होने से वायु गुणवत्ता में सुधार
राजधानी में बुधवार को हवा की दिशा बदलने व गति तेज होने से वायु गुणवत्ता में सुधार आया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक, वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 180 दर्ज किया गया जो मध्यम श्रेणी है। इसमें मंगलवार के मुकाबले 29 सूचकांक की गिरावट दर्ज की गई।
एनसीआर में गुरुग्राम सबसे अधिक प्रदूषित शहर रहा। यहां एक्यूआई 181 रहा। वहीं, नोएडा की हवा सबसे साफ रही। यहां एक्यूआई 106 दर्ज किया गया। ग्रेटर नोएडा में 136, फरीदाबाद में 131 व गाजियाबाद में 115 एक्यूआई रहा। यही स्थिति दो दिन तक रह सकती है। इसके बाद शनिवार को हवा खराब श्रेणी में पहुंच सकती है।