Political Goal: दिल्ली से देशभर में ताकत का संदेश देगी BJP, रामलीला मैदान में PM के कटआउट की धूम

Political Goal: दिल्ली से देशभर में ताकत का संदेश देगी BJP, रामलीला मैदान में PM के कटआउट की धूम

इंद्रप्रस्थ की सत्ता में भाजपा 27 साल बाद लौट रही है। लिहाजा दिल्ली के मुख्यमंत्री के साथ उनके मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण समारोह का नजारा भी भव्य होगा। समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर अन्य दिग्गज नेता व हस्तियां शामिल होंगी।

दिल्ली में भाजपा ने बिना किसी गठबंधन के मुख्य विपक्षी पार्टी को शिकस्त दी है। लिहाजा दिल्ली से पूरे देश में भाजपा की मजबूती का संदेश दिया जाएगा। करीब 30 हजार लोगों को कार्यक्रम के लिए न्योता भेजा गया है।

एक लाख से अधिक लोग शपथ ग्रहण समारोह के गवाह बनेंगे। रामलीला मैदान में होने वाले इस कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। इसके साथ ही एसपीजी ने इसे कब्जे में ले लिया है।

कार्यक्रम का नाम ”विकसित शपथ समारोह”
भाजपा ने शपथ समारोह का नाम ”विकसित शपथ समारोह” रखा है। भाजपा की ओर से चुनाव से पहले संकल्प पत्र को विकसित दिल्ली संकल्प नाम दिया गया था, जिसमें दिल्ली को नई दिशा देने की बात कही गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बड़े-बड़े कटआउट से पूरा रामलीला मैदान भरा हुआ है। कार्यक्रम स्थल ही नहीं, बाहर का नजारा भी पूरे तरह से भगवामय हो गया है।

शपथ समारोह का समय सुबह 10 बजे तय किया गया है। सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए लोगों को समय से पहले ही स्थान ग्रहण करने की हिदायत दी गई है। अतिथि 11 से 12 बजे के बीच स्थान ग्रहण करेंगे।

दोपहर 12 से 12ः15 बजे तक भाजपा सरकार के मनोनीत मुख्यमंत्री व मंत्री मंच पर पहुंचेंगे। 12ः15 से 12ः20 बजे के बीच केंद्रीय गृह मंत्री व अन्य नेताओं के पहुंचने का समय निर्धारित है। 12ः30 बजे तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समारोह में शिरकत करेंगे। इसके बाद राष्ट्रगान के साथ समारोह का आयोजन शुरू हो जाएगा। दोपहर 12ः35 से 12ः40 तक दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना, मुख्यमंत्री और उनके मंत्रिमंडल को गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे।

झुग्गियों के प्रधान करेंगे पीएम मोदी का स्वागत
भाजपा नेताओं के अनुसार, निमंत्रण पत्र आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और आतिशी को भी भेजा गया है। पार्टी ने तय किया है कि समारोह में पीएम मोदी का स्वागत झुग्गियों के प्रधानों से कराया जाएगा। इससे दिल्ली के 250 झुग्गी क्लस्टर्स में बड़ा संदेश पहुंचाने की तैयारी है। पीएम की रैली में दिल्ली के किसान भी उन्हें सम्मानित कर चुके हैं। महिला ऑटो ड्राइवर, कैब ड्राइवरों को भी कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है।

तीन बड़े-बड़े मंच बनाए
रामलीला मैदान में तीन बड़े-बड़े मंच बनाए गए हैं, जहां मुख्य अतिथि, केंद्रीय मंत्रिमंडल और दिल्ली के विधायक बैठेंगे। कई उद्योगपति, बॉलीवुड कलाकार, लाडली बहनें, दिल्ली के किसान, केंद्रीय योजना के लाभार्थियों को भी आमंत्रित किया गया है। तीन तरह के स्टेज बनाए जाएंगे। मुख्य मंच पर प्रधानमंत्री, दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना के साथ ही मनोनीत मुख्यमंत्री और मंत्री परिषद के सहयोगी सदस्य होंगे। अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम मौजूद रहेंगे। चर्चा यह भी है कि कुछ राजनयिक भी शामिल होंगे। दूसरे मंच पर धर्मगुरु और विशिष्ट अतिथि बैठेंगे। तीसरे मंच पर संगीत कार्यक्रम से जुड़े कलाकार रहेंगे। बताया जा रहा है कि कैलाश खेर संगीत की प्रस्तुति देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों