JHARKHAND NEWS: झारखंड होटलों और गेस्ट हाउस में पुलिस की लगातार छापेमारी; आज पकड़े गए कई छात्र और छात्राएं
धालभूम की अनुमंडल पदाधिकारी पारुल सिंह ने साकची कालीमाटी रोड स्थित कांति गेस्ट हाउस में शनिवार को औचक छापेमारी कर तीन जोड़ों को पकड़ा। ये सभी 18 वर्ष से अधिक उम्र के छात्र और छात्राएं थे।
झारखंड में बीते कुछ महीनों से होटलों और गेस्ट हाउस में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। पिछले महीने गिरिडीह के एक होटल में रेड के बाद पुलिस ने 16 लड़के-लड़कियों को पकड़ा था। सभी कॉलेज में पढ़ने वाले बच्चे थे। उन्हें पुलिस ने होटल के अलग-अलग कमरों से पकड़ा। ऐसे में अब जमशेदपुर के एक गेस्ट हाउस में अचानक पुलिस पहुंच गई। अंदर से तीन कपल को पकड़ा गया। हालांकि सभी की उम्र 18 साल से अधिक थी।
गेस्ट हाउस मालिक को भी चेतावनी
धालभूम की अनुमंडल पदाधिकारी पारुल सिंह ने साकची कालीमाटी रोड स्थित कांति गेस्ट हाउस में शनिवार को औचक छापेमारी कर तीन जोड़ों को पकड़ा। ये सभी 18 वर्ष से अधिक उम्र के छात्र और छात्राएं थे। इन सभी को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। साथ ही गेस्ट हाउस मालिक को भी लिए चेतावनी दी गई है कि किसी अनैतिक कारोबार में शामिल मिले तो कार्रवाई होगी।
पूर्व में भी ऐसे ऐक्शन
एसडीएम ने पूर्व में भी कई होटलों में छापेमारी कर जोड़ों को पकड़ा था। हालांकि बालिग होने पर उनके खिलाफ कार्रवाई संभव नहीं होती। इसलिए ऐसे गेस्ट हाउस और होटल मालिकों को चेतावनी दी जा रही ताकि वे अनैतिक कारोबार को बढ़ावा नहीं दें।