Lalu Yadav के ‘कुंभ फालतू है’ बयान पर JDU और BJP का पलटवार
लालू यादव के ‘कुंभ फालतू है’ बयान पर जदयू और भाजपा का कड़ा जवाब
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में 18 लोगों की मौत के बाद राजद प्रमुख लालू यादव के बयान “फालतू है कुंभ, रेल मंत्री को इस्तीफा देना चाहिए” पर बिहार की राजनीति गरमा गई है। जदयू और भाजपा ने इस बयान को “असंवेदनशील और आस्था पर हमला” करार देते हुए कड़ी आलोचना की है।
जदयू नेता का पलटवार
जदयू नेता राजीव रंजन ने मीडिया से बात करते हुए कहा,
“राजनेताओं को कुछ वर्जित क्षेत्रों में प्रवेश नहीं करना चाहिए।”
उन्होंने आरोप लगाया कि “लालू यादव इस त्रासदी पर राजनीति कर रहे हैं, जबकि नीतीश कुमार की सरकार घायलों और मृतकों के परिजनों की मदद में जुटी है।”
राजीव रंजन ने यह भी बताया कि बिहार सरकार मृतकों के परिजनों को ₹2 लाख और घायलों को ₹50,000 की अनुग्रह राशि दे रही है और दिल्ली प्रशासन के साथ मिलकर राहत कार्यों में सहयोग कर रही है।
भाजपा और हम (HAM) पार्टी का हमला
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा,
“लालू यादव की उम्र ज्यादा हो गई है, शायद उन्हें खुद भी नहीं पता कि वह क्या बोल रहे हैं। विपक्ष को राजनीति करने के बजाय जांच रिपोर्ट का इंतजार करना चाहिए।”
वहीं, हम (HAM) पार्टी के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने लालू यादव पर तंज कसते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा,
“कुंभ स्नान फालतू है और चारा खाना पुण्य है? देश आपका जवाब चाहता है, लालू प्रसाद जी!”
बढ़ती राजनीतिक तल्खी
लालू यादव के इस बयान के बाद बिहार में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी बयानबाजी शुरू हो गई है। जहां राजद सरकार पर हमला बोल रही है, वहीं जदयू और भाजपा लालू के बयान को “संवेदनहीन” बता रही हैं।
अब देखने वाली बात होगी कि इस विवाद का राजनीतिक असर क्या होता है और लालू यादव इस बयान पर आगे क्या सफाई देते हैं।