Ranveer Allahbadia के अश्लील और आपत्तिजनक बयान के सामने आने के बाद डायरेक्टर इम्तियाज अली और मनोज बाजपेयी ने सलाह दी कि वो “अपने माहौल को देखें और समझें”

11_02_2025-ranveer_allahbadia_controversy_23882463

यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया हाल ही में स्टैंड अप कॉमेडियन समय रैना के शो इंडियाज गॉट लेटेंट में शामिल हुए थे। शो में उन्होंने एक कंटेस्टेंट से बात करते हुए माता-पिता से जुड़ा एक अभद्र सवाल पूछा था जिसके बाद से ही मामला गरमा गया है। लोगों ने द इंडियाज गॉट लेटेंट शो पर कॉमेडी की आड़ में फूहड़ता फैलाने का भी आरोप लगाया है। घटना के बाद महाराष्ट्रा के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने इस पर रिएक्ट करते हुए कहा था कि इस पर कड़े कदम उठाए जाएंगे।

इसके बाद बी प्राक ने भी एक वीडियो शेयर करते हुए कहा था कि वो जल्दी ही रणवीर इलाहाबादिया के पॉडकास्ट का हिस्सा बनने वाले थे। मगर उनके अश्लील और आपत्तिजनक बयान के सामने आने के बाद सिंगर ने उनके पॉडकास्ट में जाने से अब मना कर दिया है। अब इस मामले पर बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर इम्तियाज अली और मनोज बाजपेयी का भी एक वीडियो सामने आया है।

मामले पर क्या बोले इम्तियाज और मनोज?

हाल ही में मीडिया ने मनोज बाजपेयी और इम्तियाज अली से रणवीर इलाहाबादिया के बयान पर सवाल किया था कि जिसके जवाब में उन्होंने कहा था, जिसको जिस चीज में मजा आता है उसको वही करना चाहिए। अश्लीलता ऐसा सब्जेक्ट है जो काफी बुरा है। उन्होंने आगे ये भी कहा कि जो लोग इमैच्योर होते हैं उनकी बातों को ज्यादा सीरियसली नहीं लेना चाहिए। इसी बात में मनोज बाजपेयी ने अपना बयान जोड़ते हुए कहा, आज कल सफलता बहुत जल्दी मिलती है। लेकिन मजा उस बात में है कि आप इस सफलता को अपने तक खींच कर रखें, ताकि बाद में उसका मजा ले पाएं।’ दिग्गज अभिनेता ने आगे युवा लोगों को सलाह दी कि वो अपने माहौल को देखें और समझें।

संसद में जा सकता है मुद्दा

सूत्रों के मुताबिक इस मामले को लेकर अब आईटी मामलों की संसदीय समिति रणवीर इलाहाबादिया को नोटिस भेजने के बारे में सोच रही है। समिति रणवीर को नोटिस भेज सकती है। एक दिन पहले ही ही समिति की सदस्य प्रियंका चतुर्वेदी ने रणवीर को नोटिस भेजने की मांग की थी। हालांकि इस पर अभी कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। इसके अलावा राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) के एक सदस्य ने भी यूट्यूब से वीडियो हटाने की मांग की थी। इसके बाद  सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से नोटिस मिलने के बाद यूट्यूब ने वीडियो को रिमूव कर दिया है।

क्या है रणवीर इलाहबादिया का ये पूरा विवाद?

रणवीर इलाहबादिया हाल ही में कॉमेडियन समय रैना के यूट्यूब शो ‘इंडियाज गॉट लेंटेंट में पांच फाइनलिस्ट में से एक थे। उन्होंने सामने खड़े कंटेस्टेंट के साथ कई ऐसी अभद्र शब्दों का इस्तेमाल किया। उन्होंने शुरुआत में स्टेज पर मौजूद कंटेस्टेंट के साथ अपमानजनक भाषा का उपयोग किया, जिसे यहां लिखा नहीं जा सकता। आगे रणवीर ने कंटेस्टेंट के माता-पिता पर टिप्पणी की थी। इसके बाद से ही ये क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। अब सोशल मीडिया यूजर्स शो के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों