आगरा: पैराजंपिंग के दौरान पैराशूट न खुलने से जवान की दर्दनाक मौत

आगरा: पैराजंपिंग के दौरान पैराशूट न खुलने से जवान की दर्दनाक मौत

आगरा के मलपुरा में सेना का  पैराशूट ड्रॉप जोन है। यहां शुक्रवार दोपहर को जवान अभ्यास कर रहे थे। इस दौरान एक जवान ने जब आसमान से छलांग लगाई, तो उसका पैराशूट नहीं खुला। जमीन पर गिरने से जवान की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और सेना मौके पर पहुंच गई।

मलपुरा में शुक्रवार सुबह करीब 9:00 बजे पेरा जंपिंग जोन नोमील पर एयरक्राफ्ट से 12 जंपर जंप कर रहे थे, इसी बीच11 जवान वापस मैदान पर आ गए, जबकि एक जवान नहीं पहुंचे।

उनकी तलाश की गई तो वे गांव सुतेंडी के पास खेत में मिले। उन्हें तत्काल ही एंबुलेंस से एयर फोर्स सीएमसी हॉस्पिटल लाया गया, जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

कार्यवाहक थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद शर्मा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतक जवान का नाम मंजूनाथ है, जो कर्नाटक के रहने वाले थे। मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों