अमृत उद्यान एक बार फिर खुल चुका है परिवार के बनाये प्लान

राजधानी दिल्ली के राष्ट्रपति भवन परिसर में स्थित अमृत उद्यान फिर से खुल चुका है. जहां के सुंदर नजारे देखने का आनंद आप उठा सकते हैं. अगर आप भी अपने परिवार और बच्चों के साथ वीकेंड पर किसी शांति जगह घूमना चाहते हैं, तो आप अमृत उद्यान जा सकते हैं. तो चलिए जानते हैं कि कब से कब तक खुला रहेगा अमृत उद्यान और यहां जाने के लिए आप कैसे टिकट बुक कर सकते हैं.
अमृत उद्यान कब तक खुलेगा?
अमृत उद्यान आम जनता के लिए 16 अगस्त से 15 सितंबर तक के लिए खोला गया है. बता दें कि इसे साल में दो बार लोगों के लिए खोला जाता है. वहीं, यहां सबसे खास बात यह है कि यहां बच्चों से लेकर बड़ों तक के लिए एक्टिविटी करने के लिए बहुत कुछ मिलेगा. जैसे की ‘स्टोन एबेकस’, ‘साउंड पाइप’ और ‘म्यूजिक वॉल.’ इसके साथ ही बहुत सारे फूल और पौधे भी देखने को मिलेंगे. जाने से पहले ध्यान रखें कि सोमवार के दिन अमृत उद्यान बंद रहता है.
अमृत उद्यान टिकट बुक कैसे करें
अमृत उद्यान जाने के लिए आप नीचे दिए गए वेबसाइट पर visit.rashtrapatibhavan.gov.in ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं. इसके अलावा अगर आपको ऑफलाइन टिकट लेनी है, तो आप राष्ट्रपति भवन के गेट नंबर 35 के बाहर वॉक-इन पर्यटकों के लिए रखे गए सेल्फ सर्विस कियोस्क के जरिए बुकिंग कर सकते हैं. बता दें कि यह टिकट सभी लोगों के लिए बिल्कुल निशुल्क है.
जानें टाइम और लोकेशन
अमृत उद्यान सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम 6:00 तक खुला रहता है. वहीं, इसकी लोकेशन की बात करें तो नजदीकी मेट्रो स्टेशन सेंट्रल सेक्रेटेरिएट है.