केवल आप नेताओं के इलाकों में सीसीटीवी लगाने का आरोप लगाते हुए भाजपा विधायक ने अदालत का रुख किया

cctv_1724500435096_1724500435287

नई दिल्‍ली. देश की राजधानी में आम आदमी पार्टी प्रचंड बहुमत के साथ सत्‍ता में आई है. दिल्‍ली में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में सत्‍तारूढ़ AAP और BJP में जुबानी जंग तेज हो गई है. भाजपा विधायक अब एक दिलचस्‍प शिकायत लेकर दिल्‍ली हाईकोर्ट पहुंचे हैं. उनका आरोप है कि AAP दिल्‍ली में CCTV कैमरे लगाने में भेदभाव कर रही है. बीजेपी विधायक का आरोप है कि आम आदमी पार्टी की सरकार सिर्फ उन्‍हीं क्षेत्रों में सीसीटीव कैमरे लगा रही है, जहां से उनकी पार्टी के उम्‍मीदवार चुनाव जीते हैं. दिल्‍ली हाईकोर्ट बीजेपी विधायक की याचिका पर सुनवाई करने को तैयार हो गया है.

दरअसल, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक विधायक ने दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाकर आरोप लगाया है कि आम आदमी पार्टी (आप) सरकार द्वारा केवल उन क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं, जहां से सत्तारूढ़ दल के नेता निर्वाचित हुए हैं. भाजपा विधायक की याचिका पर हाईकोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस मनमोहन और जस्टिस तुषार राव गेडेला की पीठ 27 अगस्त को सुनवाई करेगी. बीजेपी विधायक की याचिका को लिस्‍टेड भी कर दिया गया है. बता दें कि सुरक्षा के लिहाज से दिल्‍ली के विभिन्‍न इलाकों में सीसीटीवी कैमरे लगाने का फैसला किया गया है.

मनीष सिसोदिया का हवाला
पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा विधायक और याचिकाकर्ता अभय वर्मा ने कहा कि पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने अपने बजट भाषण (2020-21) में सीसीटीवी कैमरों की स्थापना के लिए मंजूरी दी थी. दिल्ली के लोक निर्माण विभाग के मंत्री को सीसीटीवी कैमरे लगाने की मंजूरी देने का अधिकार दिया गया. याचिका में कहा गया है कि इससे इस तरह की शक्ति का दुरुपयोग हुआ, क्योंकि दिल्ली सरकार के लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने सीसीटीवी कैमरे केवल उन क्षेत्रों में लगवाए जहां से सत्तारूढ़ दल के नेता चुने गए थे. याचिकाकर्ता ने दिल्ली सरकार और लोक निर्माण विभाग को याचिका में पक्षकार बनाया है.

क्‍यों लिया था सीसीटीवी कैमरे लगाने का फैसला?
दिल्‍ली में बढ़ते अपराधों के बाद आम आदमी पार्टी की सरकार ने शहर के विभिन्‍न क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरे लगाने का फैसला लिया था. बता दें कि दिल्‍ली में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने और अपराधियों को पकड़ने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं. सरकार का लक्ष्‍य दिल्‍ली के हर महत्‍वपूर्ण क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगाने का है. अब भाजपा विधायक ने आप सरकार पर इसको लेकर पक्षपात करने का आरोप लगाया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों