दिल्ली के CP में एडवरटाइजिंग बोर्ड पर अश्लील वीडियो चलती देखी गई जाने पूरा मामला

दिल्ली का दिल माने जाने वाले कनॉट प्लेस में दो दिन पहले एक अजीबोगरीब घटना देखने को मिली. H ब्लॉक इलाके में लगे एक डिजिटल एडवरटाइजिंग के स्क्रीन बोर्ड पर अचानक पॉर्न क्लिप चलने लगी. आते जाते राहगीरों की जब इसपर नजर पड़ी तो वो हैरान रह गए. किसी व्यक्ति ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद कनॉट प्लेस थाने में एफआईआर दर्ज की गई है. भारत सरकार ने तमाम पॉर्न साइट पर बैन लगाया हुआ है. इसके बावजूद भी अवैध तरीके से इन साइट पर कुछ लोग एक्सेस कर पाते हैं.
पुलिस के मुताबिक गुरुवार रात को रोहिणी का रहने वाला एक युवक घूमने के लिए कनॉट प्लेस आया था. तभी उसकी नजर वहां H ब्लॉक पर मौजूद सरकारी एडवरटाइजिंग के डिजिटल स्क्रीन पर पड़ी. इस स्क्रीन पर अश्लील फोन क्लिप चल रही थी. उसने तुरंत अपना मोबाइल फोन बाहर निकाला और घटना का एक 15 सेकंड की वीडियो बना लिया. युवक ने वीडियो बनाने के बाद इस घटना की सूचना पीसीआर कॉल कर पुलिस को दे दी.