फर्जी बैनामों के खुलासे से बढ़ी चिंता, प्रमाणित प्रतियों के लिए आवेदनों की बाढ़

आगरा में फर्जी बैनामे कराने और उन्हें असली जिल्द बही में लगाने का खेल उजागर होने के बाद एफआईआर कराई गई। अब एसआईटी जांच कर रही है। इससे बैनामे की प्रमाणित प्रति पाने के लिए आवेदनों की भरमार है।
परेशानी देखते हुए तय किया गया है कि विवादित मामलों को छोड़ अन्य बैनामे की प्रति (नकल) जारी की जाएगी।
एक पखवाड़ा पहले फर्जी बैनामे कराने का मामला एक शिकायत के बाद खुला था।
तब से ही प्रमाणित प्रतियों के आवेदन लंबित होने लगे थे। लगातार संख्या बढ़ती जा रही है। आवेदक परेशान हैं। किसी को ऋण के लिए तो किसी को न्यायिक कार्य के लिए बैनामे की प्रमाणित प्रति की जरूरत है।
एआईजी स्टांप एसके सिंह ने बताया कि विवादित बैनामे को छोड़कर अन्य बैनामे की प्रमाणित प्रति या नकल जारी की जाएगी। जल्द ही लंबित आवेदन खत्म हो जाएंगे। साथ ही कोई भी शुल्क के साथ आवेदन कर नकल प्राप्त कर सकेगा|