बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस 20 दिन तक रद्द, रेलवे मरम्मत कार्य के चलते कई ट्रेनें प्रभावित

बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस (18236) ट्रेन 24 अगस्त से अगले 20 दिनों तक रद्द रहेगी। उमरिया और दमोह रेलवे स्टेशनों को तीसरी रेललाइन से जोड़ने के लिए बड़े पैमाने पर मरम्मत कार्य किया जा रहा है। यह काम 24 अगस्त से 9 सितंबर तक चलेगा, जिसके चलते यह ट्रेन सेवा अस्थायी रूप से बंद रहेगी।
रेलवे की इस मरम्मत प्रक्रिया के दौरान, यात्रियों को कम से कम असुविधा हो, इसके लिए 46 ट्रेनों को रद्द किया गया है। इनमें से कुछ प्रमुख ट्रेनों में टाटानगर-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) एक्सप्रेस और टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस भी शामिल हैं। ये ट्रेनें 24 अगस्त से अलग-अलग तिथियों में रद्द की जाएंगी। इस अवधि में रेलवे प्रशासन यात्रियों से सहयोग की अपील कर रहा है, ताकि इन आवश्यक कार्यों को सुचारू रूप से पूरा किया जा सके।