RAJASTHAN NEWS: जाने आज और कल किन-किन जिलों में हो सकती है भारी बारिश; मौसम होगा सुहावना
कोटा, उदयपुर व जोधपुर संभाग के अनेक हिस्सों में 24 से 26 अगस्त के दौरान भारी से अतिभारी बारिश होने की संभावना है। 25 अगस्त को कोटा, उदयपुर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं अत्यंत भारी बारिश (200 मिलीमीटर से अधिक) होने की जबरदस्त संभावना है। जबकि 27 अगस्त से भारी बारिश की गतिविधियों में कमी आ सकती है।
मॉनसून की सक्रियता से राजस्थान में बारिश का दौर जारी है और यहां बीते 24 घंटे में जयपुर, धौलपुर, उदयपुर, राजसमंद, चित्तौड़गढ़, कोटा, झालावाड़ और पाली, बांसवाड़ा और सिरोही जिले में कई जगह भारी बारिश दर्ज की गई। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार शनिवार सुबह 8.30 बजे तक के 24 घंटे में सबसे अधिक 131 मिलीमीटर बारिश भूंगड़ा (बांसवाड़ा) में दर्ज की गई।
इसके अलावा माउंट आबू तहसील में 120 मिलीमीटर, खुशालगढ़ में 110 मिलीमीटर, प्रतापगढ़ में 100 मिलीमीटर, कपासन और धौलपुर तहसील में 90-90 मिलीमीटर और रामगंजमंडी में 80 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।
अगले कुछ दिनों में प्रदेश भर में होगी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार एक मौसमी तंत्र के प्रभाव से पूर्वी राजस्थान के अनेक भागों में आगामी 4-5 दिन मॉनसून सक्रिय रहने तथा जयपुर, भरतपुर व, कोटा, अजमेर, उदयपुर संभाग के अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश व कहीं-कहीं भारी बारिश की प्रबल संभावना है। कोटा, उदयपुर संभाग में 25-26 अगस्त को कहीं-कहीं अति भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम केंद्र के अनुसार पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, जोधपुर संभाग के कुछ भागों में आगामी दिनों में कहीं-कहीं मध्यम से तेज बारिश व जोधपुर संभाग में 23-26 अगस्त को कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है।
शनिवार को 20 जिलों के लिए येलो और 10 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी
मौसम केंद्र ने शनिवार के लिए अजमेर, अलवर, भरतपुर, भीलवाड़ा, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनूं, करौली, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सीकर, टोंक, बाड़मेर, बीकानेर, चुरू, जैसलमेर, जोधपुर, नागौर और पाली के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान यहां पर बादल गरजने और बिजली गिरने के साथ भारी वर्षा हो सकती है। इसके अलावा विभाग ने बांसवाड़ा, बारां, बूंदी, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़, सिरोही और उदयपुर के लिए बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, इस दौरान यहां मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ अतिभारी वर्षा हो सकती है।
रविवार को चार जिलों में अत्यधिक भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी
अगर रविवार के लिए IMD के अलर्ट की बात करें तो अजमेर, अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनूं, करौली, सवाई माधौपुर, सीकर, टोंक, बाड़मेर, बीकानेर, चुरू, जोधपुर, नागौर और श्रीगंगानगर के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है, वहीं बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, कोटा, राजसमंद, सिरोही और उदयपुर के लिए भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा बांसवाड़ा, डूंगरपुर, झालावाड़ और प्रतापगढ़ के लिए अत्यधिक भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है।
इसके अलावा उत्तर-पश्चिम झारखंड और उसके आस-पास के इलाकों में बना कम दबाव का क्षेत्र लगभग पश्चिम की ओर बढ़ गया है और आज 24 अगस्त 2024 को सुबह 0830 बजे दक्षिण-पूर्व उत्तर प्रदेश और उससे सटे उत्तर-पूर्व मध्य प्रदेश के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इससे जुड़ा चक्रवाती परिसंचरण औसत समुद्र तल से 7.6 किमी ऊपर तक फैला हुआ है। इसके लगभग पश्चिम की ओर बढ़ने, 26 अगस्त तक पश्चिमी मध्य प्रदेश के ऊपर एक डिप्रेशन में तब्दील होने और 27 अगस्त तक दक्षिणी राजस्थान और उससे सटे उत्तर गुजरात तक पहुंचने की संभावना है।
औसत समुद्र तल पर मॉनसून की द्रोणिका अब जैसलमेर, कोटा, खजुराहो, दक्षिण-पूर्व उत्तर प्रदेश और उससे सटे उत्तर-पूर्व मध्य प्रदेश, रांची, कोंटाई और फिर दक्षिण-पूर्व की ओर उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी तक जाती है। दक्षिण-पूर्व उत्तर प्रदेश और उससे सटे उत्तर-पूर्व मध्य प्रदेश के ऊपर बने निम्न दबाव वाले क्षेत्र से एक पूर्व-पश्चिम द्रोणिका रेखा उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी तक जाती है और औसत समुद्र तल से 1.5 किमी ऊपर तक फैली हुई है। पश्चिमी विक्षोभ मध्य क्षोभमंडलीय पश्चिमी हवाओं में एक द्रोणिका के रूप में बना हुआ है, जिसकी धुरी समुद्र तल से लगभग 5.8 किमी ऊपर है और अक्षांश 28°N के उत्तर में देशांतर 72°E के साथ बनी हुई है।