गला घोंटने के बाद लाश सूटकेस में डालकर जलाया; जानें हत्या की वजह

पूर्वी दिल्ली में गणतंत्र दिवस समारोह वाले दिन एक सूटकेस में जली हुई हालत में मिली युवती शिल्पा पांडेय (22) की हत्या में उसके ममेरे भाई अमित तिवारी (22) व उसके एक जानकार अनुज कुमार (20) को गिरफ्तार किया है।
गुजरात निवासी शिल्पा यूपी के प्रयागराज निवासी अमित तिवारी की फुफेरी बहन थी और दोनों कई महीनों से सहमति संबंधों में रह रहे थे। शिल्पा उस पर शादी का दबाव बना रही थी, जबकि अमित शादी के लिए मना करता था। इस बात पर हुए झगड़े में अमित ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी।
पूर्वी जिला पुलिस उपायुक्त अभिषेक धानिया ने बताया कि शनिवार और रविवार की दरम्यानी रात आंबेडकर चौक और केरला पब्लिक स्कूल के बीच शिवाजी रोड के पास सड़क किनारे महिला का जला हुआ शव एक सूटकेस में बंद मिला। पुलिस उपायुक्त के मुताबिक, सड़क किनारे एक जला हुआ शव पड़े होने के संबंध में पुलिस को कॉल आयी जिसके बाद अपराध विज्ञान विशेषज्ञों की एक टीम एवं अपराध जांच दल घटनास्थल पर पहुंचे। शव पूरी तरह जल चुका था।