दिल्ली के चार लोगों की मौत: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक हादसा, कुंभ से लौट रहा था परिवार

दिल्ली के रहने वाले एक ही परिवार के चार लोगों की सड़क हादसे में मौत हो गई है। मिली जानकारी के मुताबिक, परिवार के लोग प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के लिए गए हुए थे। वापस लौटते हुए कार हादसे का शिकार हो गई।
आज तड़के सुबह एक बजकर 35 मिनट पर एक हुंडई कार आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर थाना फतेहाबाद क्षेत्र में हादसे का शिकार हो गई। कार में एक ही परिवार के चार लोग बैठे थे। ओमप्रकाश आर्या उम्र करीब 42 वर्ष, पत्नी पूर्णिमा सिंह उम्र 34 वर्ष, बेटी अहाना 12 वर्ष और बेटा विनायक चार वर्ष जो कुंभ से स्नान कर प्रयागराज से वापस दिल्ली लौट रहे थे। पूरा परिवार दिल्ली के उत्तम नगर में रहता था।
सड़क पर चलते वक्त कार अचानक रोड के दूसरी तरफ जाकर सामने से आ रही डीसीएम ट्रक से टकरा गई। जिसमें मौके पर ही कार में सवार चारों यात्रियोें की मौत हो गई। शवों को एसएन मोर्चरी रखवा दिया गया है। जाम लगा था। खुलवा दिया गया है।
गााड़ियों को रोड से हटवाकर चौकी लुहारी पर खड़ा करवा दिया गया है। यातायात सुचारू रूप से चल रहा है। पोस्टमार्टम और अन्य कानूनी कार्रवाई की जा रही है।