दरभंगा में फर्जी एडीएम गिरफ्तार: शराब के नशे में धौंस जमाने पर पुलिस ने पकड़ा

 

 

 

बिहार के दरभंगा जिले में एक फर्जी एडीएम समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया। सोनकी थाना क्षेत्र के दलान रिसोर्ट में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान, नशे में धुत युवक खुद को समस्तीपुर का एडीएम बताने लगा और वीआईपी ट्रीटमेंट की मांग करने लगा। पुलिस को सूचना मिलने पर फर्जी एडीएम सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई।

 

दरभंगा में फर्जी एडीएम बनकर दोस्तों के साथ आया युवक

दरभंगा जिले के सोनकी थाना क्षेत्र के दलान रिसोर्ट में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। रिसोर्ट के मालिक और भाजपा नेता मृदुल शुक्ला ने बताया कि एक व्यक्ति, जो खुद को समस्तीपुर का एडीएम बता रहा था, वीआईपी ट्रीटमेंट की मांग कर रहा था। जांच करने पर पता चला कि उसने भाजपा नेता के स्टाफ और पीएम से फोन पर बात करके मुफ्त में एंट्री दिलाने की कोशिश की थी। सभी लोग शराब के नशे में थे।

 

क्या है मामला?

रिसोर्ट के मालिक मृदुल शुक्ला ने बताया कि इन लोगों की हरकतें गलत थीं। कार्यक्रम के लिए आए कलाकारों की फोटो और वीडियो पर्दे के पीछे जाकर बनाने लगे थे। गार्ड और कर्मियों ने रोकने की कोशिश की तो वे रौब झाड़ने लगे। राहुल नाम के एक युवक के कमर में पिस्टल था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चार लोगों को गिरफ्तार किया, जबकि तीन लोग फरार हो गए।

 

चुनाव लड़ने के बारे में भी भाजपा नेता से पूछा

भाजपा नेता ने बताया कि वह व्यक्ति उनसे पूछने लगा कि क्या वे दरभंगा शहर से चुनाव लड़ने वाले हैं। जब उन्होंने कहा कि अगर टिकट मिलेगा तो जरूर लड़ेंगे, तो उस व्यक्ति ने कहा कि उन्हें टिकट नहीं मिलेगा। भाजपा नेता ने आशंका जताई कि वह राजनीति से प्रेरित था और उसकी जान को खतरा बताया।

बोले एसडीपीओ…

सदर एसडीपीओ अमित कुमार ने बताया कि सोनकी थाना क्षेत्र के दलान रिसोर्ट में एक व्यक्ति कुछ साथियों के साथ शराब के नशे में प्रवेश कर खुद को समस्तीपुर का एडीएम और 2021 बैच का आईएएस बता रहा था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर फर्जी एडीएम समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया। फरार लोगों की तलाश जारी है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों