बिहार की राजनीति में बयानबाजी: लालू यादव को ‘फादर ऑफ क्राइम’ कहने पर विवाद
पटना: बिहार में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल के बयान पर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) भड़क गया है। दिलीप जायसवाल ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को ‘फादर ऑफ क्राइम’ कह दिया और उनके अपराध को संरक्षण देने में विशिष्ट योगदान के लिए पुरस्कार की मांग की। इस बयान पर विभिन्न नेताओं की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।
राजद की प्रतिक्रिया
राजद प्रवक्ता शक्ति सिंह ने कहा, “क्राइम के ग्रैंड फादर तो भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ही हैं। गुजरात और मालेगांव की घटनाएं रोंगटे खड़े कर देती हैं। अगर पुरस्कार मिलना होगा तो इन लोगों को मिलेगा।”
मंत्री संतोष सिंह का समर्थन
बिहार सरकार के मंत्री संतोष सिंह ने दिलीप जायसवाल के बयान का समर्थन करते हुए कहा, “लालू प्रसाद यादव को ‘फादर ऑफ क्राइम’ का पुरस्कार मिलना चाहिए। अगर संविधान में इसका प्रावधान नहीं है तो कर देना चाहिए, क्योंकि इन्होंने भारत का इतिहास गंदा किया है।”
जदयू की प्रतिक्रिया
जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा, “सच कड़वा होता है। उच्च न्यायालय ने लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी के राज को जंगलराज कहा था। अगर अपराध के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए किताब लिखी जाएगी, तो लालू प्रसाद यादव का नाम इसमें होगा।”
NDA नेताओं के संयुक्त कार्यकर्ता सम्मेलन में दिलीप जायसवाल ने कहा, “अपराध को जन्म देने वाले आप ही लोग हैं। जितना अपराधी साल 2005 तक लालू प्रसाद यादव के शासन काल में हुआ, उसी को हम लोग समेट रहे हैं।”