अर्शी भारती की अदाओं का जादू: 90 सेकेंड की प्रेम कहानियों से डिजिटल दुनिया में मचाया धमाल

जमशेदपुर से मुंबई कुछ बड़ा करने की हसरत लिए आई अभिनेत्री अर्शी भारती इन दिनों ओटीटी की नई सेंसेशन हैं। इसकी वजह है ओटीटी का वह प्रयोग जिसमें एफएम चैनलों की तरह कहानी को 90 सेकंड में कहने का जोर पकड़ रहा है।
अर्शी भारती ने जब से अपने सोशल मीडिया पर अपनी डेब्यू सीरीज ‘दिल तू जान तू’ का ट्रेलर साझा किया है, इस नए विचार की पूरे मुंबई मनोरंजन जगत में चर्चाएं हो रही हैं। वर्टिकल फॉर्मेट में बनी इस सीरीज से ही अर्शी का ओटीटी डेब्यू हो रहा है।
छोटे परदे पर अर्शी भारती खूब कमाल दिखा चुकी हैं। व्हिसलिंग वूड्स इंटरनेशनल से निकलने के बाद अर्शी ने किशोर नमित कपूर के यहां से भी एक्टिंग का डिप्लोमा कोर्स किया और अपने पहले ही मौके में वह दर्शकों को आकर्षित करने में कामयाब रहीं।
अर्शी को पहला मौका निर्देशक आशुतोष गोवारिकर की फिल्म ‘पानीपत’ में कैमरे के सामने पहला ब्रेक मिला। इस फिल्म में वह कृति सैनन की सखी बनी हैं। और, इसके बाद जब वह ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में दिखीं तो लोग बस उन्हें देखते ही रह गए।