राजस्थान: जैसलमेर, कोटा, और सवाई माधोपुर जिलों में मिनरल ब्लॉक्स की ई-नीलामी जल्द, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दी मंजूरी

CM भजनलाल शर्मा के विदेश जाने पर विवाद, कोर्ट से इस मामले में जमानत याचिका  खारिज करने की मांग - rajasthan cm bhajanlal sharma foreign visit  controversy ntc - AajTak

 

राजस्थान के जैसलमेर, कोटा और सवाई माधोपुर जिलों में स्थित विभिन्न खनिज ब्लॉक की ई-नीलामी हेतु अधिसूचना जल्द जारी की जाएगी। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इन लाईमस्टोन खनिज ब्लॉक्स एवं लेड-जिंक ब्लॉक की ई-नीलामी की अनुमति का अनुमोदन किया है।

 

मुख्यमंत्री के अनुमोदन के उपरान्त, जैसलमेर जिले में खनिज लाईमस्टोन के ब्लॉक पारेवार (SN-I) 960 हैक्टेयर क्षेत्र, पारेवार (SN-III) 928 हैक्टेयर क्षेत्र, पारेवार (SN-IV) 960 हैक्टेयर क्षेत्र एवं पारेवार-ए (400 हैक्टेयर क्षेत्र), कोटा जिले में लाईमस्टोन के पूर्वेक्षित ब्लॉक निनामा-दुनिया एक्सटेंशन (408.2974 हैक्टेयर क्षेत्र), जैसलमेर जिले में लाईमस्टोन के खाबिया (200.4766 हैक्टेयर क्षेत्र) एवं खाबिया ईस्ट ब्लॉक (205.9798 हैक्टेयर क्षेत्र) और सवाई माधोपुर जिले के चौथ का बरवाड़ा में लेड-जिंक ब्लॉक (984.5951 हैक्टेयर क्षेत्र) के कम्पोजिट लाइसेंस में ई-नीलामी की अधिसूचना जारी की जाएगी।

 

2023-24 में मेजर मिनरल ब्लॉक के ऑक्शन में राजस्थान प्रथम:

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य में मिनरल ब्लॉकों के ऑक्शन में समूचे देश में नया कीर्तिमान स्थापित हुआ है। इसे देखते हुए, ओडिशा के कोणार्क में हाल ही आयोजित नेशनल माइंस मिनिस्टर्स कॉन्फ्रेंस में वर्ष 2023-24 में देश में सर्वाधिक मेजर मिनरल ब्लॉक के ऑक्शन करने पर राजस्थान को प्रथम पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया है।

 

पिछले एक साल में खनन क्षेत्र में वृद्धि:

खनन क्षेत्र में खनिज खोज से लेकर माइनर एवं मेजर मिनरल ब्लॉकों के ऑक्शन, एमनेस्टी योजना, ड्रोन सर्वे और एकबारीय समाधान योजना, नई और प्रगतिशील खनिज नीति, एम-सेण्ड नीति से प्रदेश में खनन उद्यमियों एवं खननकर्ताओं में निवेश का सकारात्मक माहौल पैदा हुआ है।

 

2023-24 में राज्य सरकार ने 31 मेजर मिनरल ब्लॉक की नीलामी की:

राज्य सरकार के प्रयासों से गत वित्त वर्ष में खनन क्षेत्र में 7,460.48 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड राजस्व अर्जित किया गया। वित्त वर्ष 2023-24 में प्रदेश में 31 मेजर मिनरल ब्लॉकों की नीलामी की गई, जिनमें से वर्तमान राज्य सरकार के पहले तीन माह में ही 15 मेजर मिनरल ब्लॉकों की नीलामी केन्द्र सरकार के पोर्टल के माध्यम से की गई।

 

राजस्थान में खनन क्षेत्र से 35 लाख लोगों को मिलता है काम:

वर्तमान में प्रदेश में खनन क्षेत्र में लगभग 35 लाख लोगों को प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार प्राप्त हो रहा है। राज्य सरकार द्वारा राजस्थान खनिज नीति-2024 एवं एम-सेण्ड नीति-2024 लाकर महत्वपूर्ण नीतिगत सुधार किए गए हैं। इसके माध्यम से राज्य जीडीपी में खनन क्षेत्र की हिस्सेदारी को 3.4 प्रतिशत से बढ़ाकर वर्ष 2029-30 तक 5 प्रतिशत और 2046-47 तक 8 प्रतिशत तक ले जाने का लक्ष्य है। साथ ही, इन नवाचारों से खनन क्षेत्र में रोजगार सृजन को भी गति मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों