दिल्ली के कस्तूरबा गांधी अस्पताल में लापरवाही के चलते हुई नवजात की मौत, बीजेपी की टीम आज करेगी दौरा

new-born-baby-care-apollo-sage

नई दिल्ली:  राजधानी दिल्ली के कस्तूरबा गांधी अस्पताल में लापरवाही से बच्चे की मौत का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। नवजात शिशु वेंटिलेटर पर था और इसी बीच अस्पताल प्रशासन ने बिजली काट दी। बैकअप बिजली की कोई व्यवस्था नहीं होने से वेंटिलेटर फेल हो गया और शिशु की मौत हो गई। इसे एक बड़ी प्रशासनिक लापरवाही माना जा रहा है। वहीं आज दिल्ली बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष योगिता सिंह के नेतृत्व में पांच पार्षदों की एक टीम कस्तूरबा गांधी अस्पताल का दौरा करेगी।

बीजेपी ने की जांच की मांग, ले. गवर्नर को लिखी चिट्ठी

दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता ने लेफ्टिनेंट गवर्नर को चिट्ठी लिखकर कस्तूरबा गांधी अस्पताल का निरीक्षण करने और अस्पताल प्रशासन की लापरवाही से हुई बच्चे की मौत की जांच की मांग की है। उन्होंने बताया कि दिल्ली भाजपा अध्यक्ष  वीरेन्द्र सचदेवा ने प्रदेश उपाध्यक्ष योगिता सिंह के नेतृत्व में एक पांच पार्षदों की टीम बनाई है जो शनिवार को कस्तूरबा अस्पताल का निरीक्षण करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों