सैफ अली खान केस अपडेट: हमलावर ने मांगे 1 करोड़, घायल सैफ ने बंद किया कमरे में

सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में पुलिस ने गुरुवार शाम उनका बयान दर्ज किया। इससे पहले उनकी पत्नी करीना कपूर खान का भी बयान लिया गया था।सैफ ने बताया कि घटना वाली रात वह और करीना 11वीं मंजिल स्थित अपने बेडरूम में थे। तभी उनके छोटे बेटे जहांगीर की आया, एलियामा फिलिप्स, जोर-जोर से चिल्लाने लगीं। चीख सुनते ही दोनों भागकर बच्चे के कमरे में पहुंचे, जहां उन्होंने हमलावर को देखा।
आया के मुताबिक, हमलावर ने 1 करोड़ रुपये की मांग की थी। जब सैफ ने उसे रोकने की कोशिश की, तो उसने चाकू से उनकी पीठ, गर्दन और हाथों पर हमला कर दिया। घायल सैफ ने हिम्मत दिखाते हुए आरोपी को कमरे में बंद कर दिया, जबकि आया बच्चे को सुरक्षित लेकर बाहर भाग गईं।रिपोर्ट्स के अनुसार, यह हमला रात 2:30 बजे हुआ। हालांकि सैफ अस्पताल करीब 4:11 बजे पहुंचे, जबकि उनका घर अस्पताल से महज 15 मिनट की दूरी पर है। घटना के वक्त सैफ, करीना और उनके दोनों बेटे, तैमूर और जहांगीर, घर पर ही मौजूद थे। पुलिस अब मामले की गहराई से जांच कर रही है।