JHARKHAND NEWS: देवघर जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने जारी की एक चुनावी बेवसाइट; जहा आप चुनावी जवाब देकर जीत सकते हैं ठेरों ईनाम, ये है आख़िरी तारीख

देवघर: अगर आप घर बैठे इनाम जीतना चाहते हैं तो आपके लिए देवघर जिला निर्वाचन पदाधिकारी एक क्विज कॉम्पिटीशन का आयोजन करने वाले हैं। आपको वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कराने के बाद चुनाव से जुड़े सवालों के जवाब देने होंगे और कैश प्राइज दिया जाएगा।



देवघर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए कहा कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ने 29 सितंबर को चुनाव क्विज 2024 के विजेता का चयन करने के लिए ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया है। जिसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 16 अगस्त से 26 सितंबर तक चलेगा।

आवेदन करने वाले व्यक्ति को 29 सितंबर को घर बैठे ही सुबह 9 बजे से 9.30 के बीच में ऑनलाइन जुड़ना होगा। इसके बाद 1 घंटे की परीक्षा होगी। जिससे आवेदनकर्ता सर्वाधिक अंक लाकर विजेता बनने का सपना पूरा कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा पहली बार आयोजित हो रहे इस तरह के क्विज कांटेस्ट में स्टेट टॉपर को 50 हजार रुपये का नगद पुरस्कार मिलेगा और दूसरे स्थान पर रहने वाले प्रतिभागी को 30 हजार एवं तीसरे स्थान पर रहने वाले को 20 हजार रुपये का नगद पुरस्कार दिया जाएगा। इतना ही नहीं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ने सर्वाधिक अंक लाने वाले हर जिले से एक-एक प्रतिभागी को भी सम्मानित करने का निर्णय लिया है। जिन्हें 10-10 हजार रुपये का पुरस्कार मिलेगा।

योग्य वोटर ही कर सकते हैं आवेदन

29 सितंबर को चयनित होने वाले सभी जिलों के एक-एक प्रतिभागी को 5 अक्टूबर को होने वाले क्विज कांटेस्ट प्रतियोगिता के फाइनल राउंड में शामिल किया जाएगा। जिसमें प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान लाने वाले प्रतिभागी का चयन राज्य स्तरीय सम्मान के लिए किया जाएगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त ने कहा कि इसके लिए योग्य वोटर होना जरूरी है, यानी जिनका उम्र 18 साल का हो गया है और वे मतदाता हैं। रजिस्ट्रेशन के दौरार इच्छुक व्यक्ति को वोटर आईडी का नंबर दर्ज करना होगा। इंडिया स्टेट के सहयोग से आयोजित होने वाले इस राज्य स्तरीय क्विज कांटेस्ट के बारे में जानकारी देते हुए आर के ठकराल ने कहा कि यह अपने आप में यूनिक क्विज कांटेस्ट होगा। जिसमें भाग लेने के लिए सिर्फ वोटर होना पात्रता है। साथ ही एचटीटीपीएस//झारखंड डॉट इंडियाइलेक्शनक्विज डॉट कॉम (https//Jharkhand.Indiaelectioquize.com) पर लॉगिन कर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों