सत्ता की जंग: जंगपुरा में मनीष सिसोदिया की ताकत और सीट के समीकरण का विश्लेषण

सत्ता की जंग: जंगपुरा में मनीष सिसोदिया की ताकत और सीट के समीकरण का विश्लेषण

दिल्ली विधानसभा चुनाव में अमर उजाला का चुनावी रथ सत्ता का संग्राम जनता के बीच पहुंच चुका है। यह चुनावी रथ जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र में पहुंचा और यहां के मतदाताओं से बात की। कभी कांग्रेस का गढ़ रही  जंगपुरा सीट अब आप का गढ़ मानी जाती है।

आम आदमी पार्टी से यहां मनीष सिसोदिया चुनावी मैदान में हैं और भाजपा ने तरविंदर सिंह मारवाह तो कांग्रेस ने फरहाद सूरी को टिकट दिया है।

जंगपुरा के एक मतदाता ने कहा कि यहां के विधायक ने कुछ काम नहीं किया। नाली की समस्या है, सड़क पर पानी जमा हो जाता है। यहां झुग्गी-झोपड़ियां टूटने को लेकर लोगों में डर है। वहीं, 12 साल से जंगपुरा मे रहने वाले एक अन्य मतदाता ने कहा कि शौचालय की काफी समस्या है। चुनाव के समय में नेता लोग आ रहे हैं, लेकिन कुछ काम नहीं करते।

एक महिला मतदाता ने कहा कि झुग्गी तोड़ने की बात कही जा रही है, इसे लेकर नेता लोग कहते हैं हम तोड़ने नहीं देंगे। इस तरह के वादे चुनावी पार्टियों के तरफ किए जा रहे हैं। हमारी तो यही मांग है कि हमें यहीं रहना है और हमारी झुग्गी-झोपड़ियों को न तोड़ा जाए। केजरीवाल ने काम किया है, उन्होंने पानी दिया, बिजली फ्री दी, शौचालय बनाकर दिया।

इस बार आम आदमी पार्टी ने जंगपुरा सीट से पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को जंगपुरा से टिकट दिया है। सिसोदिया की पुरानी सीट पटपड़गंज से पार्टी ने शिक्षाविद अवध ओझा को टिकट दिया गया है। सिसोदिया के कारण जंगपुरा सीट हॉट सीट बन गई है।

जंगपुरा विधानसभा सीट पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में आती है। यहां से भाजपा के हर्ष मल्होत्रा सांसद हैं। जंगपुरा में 77244 पुरुष मतदाता हैं, 65387 महिला वोटर हैं और 3 ट्रांसजेंडर वोटर हैं। जंगपुरा में कुल 142634 वोटर हैं जो मनीष सिसोदिया की किस्मत का फैसला करने वाले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों