पुलिस और गो तस्करों के बीच मुठभेड़, एक बदमाश गोली लगने से घायल

DELHI CRIME NEWS
पुलिस व गो तस्करों के बीच बुधवार देर रात मुठभेड़ हो गई। पैर में गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गए, जबकि तीन चकमा देकर फरार हो गए। पुलिस ने बदमाशों की तलाश के लिए लिए चार टीमों का गठन किया गया है।
एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय ने बताया देर रात एक बजे के आसपास भोजपुर पुलिस गश्त कर रही थी। जब वह दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे अण्डरपास के नीचे पहुंची तो एक कार खड़ी हुई थी। जिसमें चार व्यक्ति बैठे हुए थे ।
पुलिस द्वारा जब उनसे वहां बैठने का कारण पूछने का प्रयास किया गया तो चारों बदमाश निकल कर भागने लगे तथा पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। दोनों और से कई राउंड फायरिंग हुई। जिसमें से एक बदमाश के पैर में गोली लगी तथा अन्य तीन बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर खेतों में फरार हो गए। जिनकी तलाश की जा रही है ।
घायल बदमाश ने अपना नाम रोशन पुत्र वकील ग्राम कलछीना थाना भोजपुर बताया और फरार साथियों के नाम हबीब, हनीफ व काले बताया है। पुलिस पूछताछ पकड़े गए बदमाश ने बताया कि बताया कि वह गौकशी करने की फिराक में आये हुए थे और इसने अपने अन्य साथियों के साथ एक माह पहले भी गौकशी की थी। इसी कार से गौमांस परिवहन करने में इसी गाड़ी का प्रयोग किया था। गाड़ी की तलाशी से गौकशी करने के औजार बरामद हुए है एवं घायल बदमाश के कब्जे से एक तमंचा, जिन्दा कारतूस व खोखा कारतूस बरामद हुए। घायल बदमाश उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया।