लखनऊ में बैंक चोरी: मुख्य आरोपी से पूछताछ में 10 किलो सोना-चांदी की बरामदगी के संकेत

 

लखनऊ: अयोध्या रोड स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक में 42 लॉकर काटकर चोरी किए गए सारे सामान को पुलिस अभी तक बरामद नहीं कर पाई है। मुख्य आरोपी, जो इस समय जेल में बंद है, से पूछताछ में खुलासा हुआ है कि उसने 10 किलो सोना, चांदी और नकद को अलग-अलग जगहों पर छिपा रखा है। चोर चोरी किए गए सामान का हिस्सा अपने दोस्तों के पास छिपा कर रखते थे ताकि जमानत के बाद आने वाले खर्च का इंतजाम हो सके।

 

पुलिस जल्द ही मुख्य आरोपी को रिमांड में लेकर बाकी के सामान को बरामद करने के लिए छापेमारी करेगी। 21 दिसंबर को हुई इस चोरी में चोरों ने बैंक के 42 लॉकर काटे थे, जिनमें से 40 लॉकर सक्रिय थे। पुलिस अब तक करीब 6 किलो सोना, 14 किलो चांदी और 13 लाख रुपये बरामद कर चुकी है। बैंक से पुलिस को लगभग 16 किलो सोने की चोरी की सूची मिली थी।

 

लखनऊ पुलिस की टीम ने मंगलवार को गाजीपुर जेल में बंद मुख्य आरोपी विपिन से पूछताछ की, जिसमें खुलासा हुआ है कि विपिन ने 10 किलो सोना-चांदी और नकद लखनऊ और सीतापुर के अपने गांव में अलग-अलग जगहों पर छिपा कर रखा है। माल को बरामद करने के लिए पुलिस विपिन को रिमांड में लेकर उसकी बताई गई जगहों पर छापेमारी करेगी। इसके लिए अफसरों ने कार्रवाई शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों