Auto Expo: 9 लाख दर्शकों की मौजूदगी, 90 वाहन लॉन्च; दर्शकों के मामले में डेट्रॉयट ऑटो शो को भी पीछे छोड़ा

Auto Expo: 9 लाख दर्शकों की मौजूदगी, 90 वाहन लॉन्च; दर्शकों के मामले में डेट्रॉयट ऑटो शो को भी पीछे छोड़ा
भारत मंडपम में बुधवार को संपन्न हुआ भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 दुनिया का सबसे बड़ा ऑटो एक्सपो बना। यहां 17 जनवरी से बुधवार तक करीब 9 लाख दर्शक पहुंचे।
दर्शकों की यह संख्या अमेरिका में आयोजित होने वाले डेट्रॉयट ऑटो शो से ज्यादा रही। इस दौरान 90 वाहनों की लॉन्चिंग हुई। इसके अलावा ग्रेनो के नॉलेज पार्क स्थित इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट और यशोभूमि में द कंपोनेंट्स शो में भी काफी संख्या में लोग पहुंचे। यह दोनों आयोजन ऑटो एक्सपो के ही अभिन्न अंग रहे।
केंद्रीय वाणिज्य विभाग के अतिरिक्त सचिव राजेश अग्रवाल ने बताया कि इस साल ऑटो एक्सपो में मंगलवार तक आठ लाख लोग पहुंचे। वहीं बुधवार को करीब 90 हजार लोग आए हैं। जबकि पिछली बार यह आंकड़ा करीब डेढ़ लाख के करीब रहा।
यह दुनिया का सबसे बड़ा ऑटो एक्सपो रहा है। इस आयोजन में जर्मनी, जापान सहित पांच विकसित देशों की भागीदारी रही। इसके अलावा चार अन्य देश भी शामिल हुए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के विजन के तहत इस बार ऑटो एक्सपो में मोबिलिटी से जुड़े हर क्षेत्र को मौका दिया गया। इसमें लग्जरी कार, बाइक, साइकिल के अलावा दूसरे वाहन भी लाए गए। साथ ही इन वाहनों में इस्तेमाल होने वाले उपकरण, टायर, स्टील सहित दूसरे जरूरी सामानों को भी प्रदर्शित किया गया।
विशेष बात यह रही कि स्टार्ट अप भी आए, जिन्होंने आने वाले दिनों में क्रांतिकारी बदलाव की झलक इस एक्सपो में दिखाई। वाहन चालकों की सुरक्षा को इसमें विशेष महत्व दिया गया। उन्होंने कहा कि इस आयोजन के बाद लोगों में उत्साह बढ़ा है। अगली बार इस ऑटो एक्सपो को और बड़े स्तर पर आयोजित करेंगे। उम्मीद है कि अगली बार परिवहन के दूसरे अन्य साधनों को भी मौका दिया जाएगा। वहीं एक सवाल के एक जवाब में उन्होंने कहा कि यह आयोजन साल में दो बार होगा या नहीं यह लगाने वाले पर निर्भर करेगा। मंत्रालय इसके लिए पूरी तरह से तैयार है।
छह दिनों तक चले इस एक्सपो में ई-वाहनों का जोर दिखा। हर कंपनी ने ई-वाहनों को लांच किया। आयोजकों का कहना है कि देश में ई-वाहनों की मांग बढ़ रही है। इसे देखते हुए कंपनियां भी नई तकनीक, गुणवत्ता सहित दूसरे स्तर पर काम कर रही है। इस बार ई-वाहनों को लेकर कई स्तर पर काम किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों