Chhaava: रश्मिका के बाद अक्षय खन्ना का लुक जारी, मुग़ल सम्राट की दहशत दिखाएंगे अभिनेता

ouragajab-ka-karathara-ma-akashhaya-khanana_13a5e345e09d8a4128c5c1e649ecdb95

फिल्म ‘छावा’ की रिलीज डेट अब करीब आ चुकी है, और इसके किरदारों के लुक्स भी लगातार सामने आ रहे हैं। फिल्म में मुग़ल सम्राट औरंगजेब का किरदार निभा रहे अक्षय खन्ना का लुक हाल ही में जारी किया गया है, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया है। विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की मुख्य भूमिकाओं वाली यह फिल्म 14 फरवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। अक्षय खन्ना का यह लुक फैंस के बीच बहुत चर्चा में है, और फिल्म की पूरी कास्ट को लेकर उत्साह बढ़ रहा है।अक्षय खन्ना इस फिल्म में औरंगजेब के किरदार में नजर आएंगे, और उनका लुक काफी प्रभावशाली है। उनके किरदार को लेकर मेकर्स ने इसे शानदार तरीके से प्रस्तुत किया है, और इसकी रिलीज डेट को भी कंफर्म कर दिया है, जो 14 फरवरी है। इसके अलावा, रश्मिका मंदाना का भी एक नया लुक सामने आया है। वह फिल्म में महारानी यशुबाई के किरदार में हैं।

एक पोस्टर में रश्मिका मुस्कुराते हुए नजर आ रही हैं, जबकि दूसरे पोस्टर में वह गंभीर मुद्रा में दिखाई दे रही हैं, जो उनके किरदार की गंभीरता को दर्शाता है।विक्की कौशल का लुक भी फिल्म में महत्वपूर्ण है। एक पोस्टर में वह सिंहासन पर बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं, जो मराठा साम्राज्य के गौरव को दर्शाता है। विक्की इस फिल्म में छत्रपति संभाजी महाराज का रोल निभा रहे हैं, और इसके लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की है।फिल्म ‘छावा’ का निर्देशन लक्ष्मण उतेकर ने किया है, और इसे मैडॉक फिल्म्स द्वारा प्रोड्यूस किया गया है। फिल्म का ट्रेलर 22 जनवरी को रिलीज हो चुका है, और इसके लिए दर्शकों में खासा उत्साह है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *