केजरीवाल ने BJP पर पैसे बांटने का लगाया आरोप, पुलिस को बताया मददगार

Arvind-kejriwal

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के चलते चुनावी माहौल गरमाया हुआ है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा के नेता चुनाव में पैसों का वितरण कर रहे हैं और इसके लिए दिल्ली पुलिस उन्हें मदद कर रही है।

केजरीवाल ने एक प्रेस कांफ्रेंस में आरोप लगाया कि बीजेपी के कार्यकर्ता वोटरों को पैसे बांटने का काम कर रहे हैं, जबकि पुलिस उनकी गतिविधियों को अनदेखा कर रही है और चुनाव प्रक्रिया में हस्तक्षेप नहीं कर रही है।

केजरीवाल ने कहा, “दिल्ली पुलिस की भूमिका चुनाव में निष्पक्ष नहीं है। बीजेपी पैसे बांटने के लिए जनता के बीच पहुंच रही है, और पुलिस उनका समर्थन कर रही है। यह लोकतंत्र की हत्या करने जैसा है।” उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली की जनता इस गंदी राजनीति को स्वीकार नहीं करेगी और आगामी चुनावों में बीजेपी को करारा जवाब देगी।

इसके साथ ही, आम आदमी पार्टी (AAP) की नेता और चुनावी प्रचार में सक्रिय सदस्य आतिशी ने भाजपा उम्मीदवार बिधूड़ी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह चुनावी धोखाधड़ी में शामिल हैं।

आतिशी ने बिधूड़ी को घेरते हुए कहा, “बिधूड़ी और उनकी पार्टी की ओर से किये जा रहे गलत कार्यों को अब जनता के सामने लाना आवश्यक है।” आतिशी ने आरोप लगाया कि बिधूड़ी के चुनावी प्रचार में भी भ्रष्टाचार और गड़बड़ियों का काम किया जा रहा है।

इस चुनावी माहौल में, आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है, जिससे दिल्ली के वोटर आगामी चुनाव के प्रति और भी सचेत हो गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों