Delhi Assembly Elections: सीएम योगी कल से करेंगे चुनाव प्रचार, चार दिनों में 14 सभाएं करने का है प्लान

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बृहस्पतिवार से दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रचार करेंगे। पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में योगी 14 जनसभाओं को संबोधित करेंगे। भाजपा नेतृत्व द्वारा स्टार प्रचारक बनाने के बाद वह बृहस्पतिवार को तीन जनसभाओं में शामिल होंगे।
सूत्रों के मुताबिक सीएम दिल्ली में चार दिन में 14 सभाएं करेंगे, जिसमें खासकर यूपी और उत्तराखंड के मतदाताओं को साधेंगे। बृहस्पतिवार को उनकी किराड़ी, जनकपुरी और उत्तम नगर में जनसभा प्रस्तावित है। तत्पश्चात 28 जनवरी को मुस्तफाबाद, घोंडा, शाहदरा, पटपड़गंज में, जबकि 30 जनवरी को महरौली, आरकेपुरम, राजेंद्र नगर और छत्तरपुर में चुनावी सभाएं हैं। वहीं 1 फरवरी को पालम, बिजवासन, द्वारका में जनसभा का कार्यक्रम है।