बुढ़वा मंगल पर गोरखनाथ मंदिर में खिचड़ी चढ़ाने उमड़े श्रद्धालु
गोरखपुर: मकर संक्रांति के बाद पड़ने वाले बुढ़वा मंगल पर गोखनाथ मंदिर में श्रद्धालु बाबा गोरखनाथ को खिचड़ी चढ़ाने पहुंच रहे हैं। श्रद्धालु बाबा को श्रद्धा की खिचड़ी अर्पित करने के बाद मेले का आनंद ले रहे हैं। मंगलवार सुबह गोरखनाथ मंदिर का कपाट खुलने के साथ ही बाबा को आस्था की खिचड़ी चढ़ाने का सिलसिला शुरू हो गया है। ठंड के बीच श्रद्धालु कतार में लगाकर बाबा को खिचड़ी चढ़ा रहे हैं।
बुढ़वा मंगल के दिन गुरु गोरक्षनाथ के दर्शन-पूजन और खिचड़ी चढ़ाने का विशेष महात्म्य होता है। जो लोग खिचड़ी के दिन या उसके बाद किन्हीं कारणों से खिचड़ी नहीं चढ़ा पाते हैं वे बुढ़वा मंगल के दिन चढ़ाते हैं। खिचड़ी पर्व के दूसरे मंगलवार को बुढ़वा मंगल के रूप में मनाया जाता है।
मंदिर के प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ एवं मंदिर सचिव द्वारिका तिवारी ने बताया कि मान्यता है कि बुढ़वा मंगल के दिन श्रद्धालुओं द्वारा खिचड़ी चढ़ाना उतना ही पुण्यकारी होता है जितना मकर संक्रांति के दिन।
कालातंर से बुढ़वा मंगल की परम्परा चली आ रही है। इस दिन दूर-दराज से श्रद्धालु मंदिर में दर्शन के लिए आते हैं और बाबा गोरखनाथ को खिचड़ी चढ़ाते हैं। बुढ़वा मंगल पर महायोगी भगवान गोरखनाथ को ब्रह्ममुहूर्त में खिचड़ी चढ़ाई जाएगी। मंदिर प्रबंधन ने श्रद्धालुओं की भीड़ के मद्देनजर सभी जरूरी तैयारियों को पूरा कर लिया है।